नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। लेकिन सीरीज के पहले दक्षिण अफ्रीका को बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) चोटिल होने के चलते टी 20 श्रृंखला से आउट हो गए है। खबरों के अनुसार बाएं पैर के टखने में चोट के कारण एनगिडी टीम इंडिया के विरुद्ध होने वाली पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि कल से भारत और अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें डरबन में आमने-सामने होगी।
Lungi Ngidi ruled out of the T20i series against India due to an ankle sprain.
Beuran Hendricks has replaced him. (Espncricinfo). pic.twitter.com/zDEbLo7e9z
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2023
लुंगी एनगिडी के बाहर होने के बाद इस गेंदबाज की 2 साल बाद टीम में वापसी
लुंगी एनगिडी के बाएं पैर के टखने में चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर होने के बाद ब्युरॉन हेंडरिक्स को मौका मिला है। दो साल बाद टीम में उनकी वापसी हो रही है। 33 वर्षीय ब्युरॉन हेंडरिक्स ने आखिरी बार 2021 में टीम के लिए मैच खेला था। हेंडरिक्स ने अभी तक एक टेस्ट, आठ एकदिवसीय और 19 टी20 मैच खेले हैं। हेंडरिक्स के टी20 के रिकॉर्ड की बात करें तो, अभी तक19 मैच में 25 विकेट लेने में वो कामयाब रहे हैं।
Lungi Ngidi is ruled out of the T20i series v India
Western Province’s Beuran Hendricks has been named as his replacement #SAvIND pic.twitter.com/iH5Z3LsUyv
— Tim Dale Lace (@Tim32_cricket) December 8, 2023
आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज की अहमियत और बढ़ जाती है, और साउथ अफ्रीका ने पहले ही अपने प्रमुख गेंदबाज कगिसो रबाडा को आराम दे रखा है। लुंगी एनगिडी का चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो जाना साउथ अफ्रीका की टीम के लिए एक बड़ा झटका है। ऐसे में कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी के टीम में नहीं होने की वजह से अनुभव की कमी दिख रही है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से हो रहा है। पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा, दूसरा मुकाबला 12 दिसंबर और तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के मैदान में होगा। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अलग-अलग कप्तान होंगे। टी 20 कप्तानी सूर्य कुमार यादव को दी गई हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम होंगे। अब देखना होगा क्या साउथ अफ्रीका की टीम इस बड़े झटके के बाद भारत को हरा पाती है या फिर सूर्य कुमार यादव अपनी बिग्रेड के साथ अफ्रीका को उनके घर में पटखनी दें पाती है।