News Room Post

वेलिंग्टन टी-20 : सुपर ओवर में फिर हारे कीवी, सीरीज में भारत 4-0 से आगे

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड का भाग्य सुपर ओवर में शायद उससे रूठा हुआ है क्योंकि शुक्रवार को एक बार फिर वह सुपर ओवर में भारत से हार गई और ऐसा पांच मैचों की मौजूदा सीरीज में दूसरी बार हुआ है। यहां स्काई स्टेडियम में चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में सात विकेट पर 165 रन बनाए। निर्धारित ओवरों में मैच टाई रहा और इसी कारण सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ।


सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और एक विकेट खोकर 13 रन बनाए। भारत ने लोकेश राहुल के रूप में सुपर ओवर में अपना विकेट खोया लेकिन आउट होने से पहले राहुल एक चौका और एक छक्का लगा चुके थे। कप्तान विराट कोहली ने पांचवीं गेंद पर चौका मार भारत की जीत दिलाई। इस तरह भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की लीड ले ली है।

न्यूजीलैंड की यह सुपर ओवर में छठी हार है जबकि एक बार उसे जीत मिली है। भारत का यह तीसरा मैच था, जो टाई रहा। इससे पहले इसी सीरीज के तीसरे मैच में मैच टाई रहा था और सुपर ओवर में गया था। 2007 टी-20 विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टाई मैच खेला था।


अपने नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन के बिना उतरी न्यूजीलैंड के लिए के लिए 166 रन बनाना आसान नहीं था। मार्टिन गुप्टिल (4) के आउट हो जाने के बाद यह और मुश्किल हो गया। गुप्टिल का विकेट 22 रन के कुल योग पर गिरा। वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर राहुल के हाथों विकेट के पीछे लपके गए।


कोलिन मुनरो (64) और टिम सेइफर्ट (57) ने टीम की उम्मीदों को खत्म नहीं होने दिया और दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। मुनरो ने 47 गेंदों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। खतरनाक दिख रहे मुनरो को शार्दूल ठाकुर और कोहली ने रन आउट किया। मुनरो का विकेट 96 रनों पर गिरा।

एक रन बाद युजवेंद्र चहल ने टॉम ब्रूस (0) को सस्ते में निपटा कीवी टीम को तीसरा झटका दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज सेइफर्ट एक छोर पर टिके रहे। इस बार उन्हें टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का साथ मिला। टेलर ने 24 रनों का योगदान देते हुए सेइफर्ट के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को सात रन चाहिए थे। सेइफर्ट और टेलर के रहते यह आसान लग रहा था जिसे शार्दूल ने मुश्किल बना दिया। टेलर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। तीसरी गेंद पर सेइफर्ट रन आउट हो गए। उन्होंने 39 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के मारे। पांचवीं गेंद पर मिशेल सैंटनर (2) भी रन आउट हो गए। आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को दो रन चाहिए थे लेकिन बना एक और मैच सुपर ओवर में गया।

इससे पहले, मनीष पांडे (नाबाद 50) ने अहम मुकाम पर एक जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए भारत को सम्मानजनक योग तक पहुंचा दिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने एक समय 88 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन पांडे के अलावा शार्दूल (20) और नवदीप सैनी (नाबाद 11) ने संक्षिप्त किंतु अहम पारियां खेलते हुए भारत को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रनों तक पहुंचाने में सफल रहे।


भारत के लिए लोकेश राहुल ने भी 39 रनों की पारी खेली। राहुल ने 26 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए। संजू सैमसन (8), कप्तान विराट कोहली (12), श्रेयस अय्यर (1), शिवम दुबे (12) और वाशिंगटन सुंदर (0) ने निराश किया। सुंदर का विकेट 88 रनों के कुल योग पर गिरा था। इसके बाद पांडे ने ठाकुर के साथ मिलकर स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। ठाकुर 131 के कुल योग पर आउट हुए। ठाकुर ने 15 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए।

युजवेंद्र चहल (1) अधिक देर तक पांडे का साथ नहीं दे सके लेकिन इसके बाद सैनी ने नौ गेंदों पर दौ चौके लगाते हुए भारत को मजबूती प्रदान किया। पांडे ने अपनी 36 गेंदों की नाबाद पारी में तीन चौके लगाए। न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर ईश सोढ़ी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हामिश बेनेट ने दो विकेट लिए। स्कॉट कुगलेजीन, मिशेल सैंटनर और टिम साउदी को एक-एक सफलता मिली।

Exit mobile version