नई दिल्ली। एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर के तीसरे राउंड में भारतीय फुटबॉल टीम की जीत का सिलसिला लगातार कायम है। बीते शनिवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से शिकस्त दी। लेकिन इस हार को लेकर अफगानी खिलाड़ी की बौखलाहट देखने को मिली और वो इसे पचा नहीं पाए। इतना ही अफगानी प्लेयर्स मारपीट पर उतर आए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हार के बाद अफगानी खिलाड़ी अपनी हार को तिलमिला जाते और भारतीय खिलाडियों के साथ मारपीट करने लगते है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान के 3 प्लेयर्स और 2 भारतीय खिलाड़ियों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की हो रही है।
हालांकि, मामले को शांत करने के लिए भारतीय गोलकीपर पहुंचते हैं। लेकिन अफगानी खिलाड़ी उन्हें भी धक्का देने लगते हैं जिसके बाद बवाल और बढ़ जाता है। वहीं बवाल को बढ़ता देख दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में बचाव करने आ जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान के प्लेयर्स भारतीय फुटबॉलर को मुक्का मारने की कोशिश करते हैं। वहीं, बवाल को बढ़ता देख मामले को शांत करने के लिए एएफसी अधिकारी को मैदान में आना पड़ता है और वो मामले को किसी तरह से शांत करवाते हैं।
यहां देखिए वीडियो-
India vs Afghanistan Fight ??#IndianFootball #ISL #BlueTigers pic.twitter.com/jlvU1P8CKe
— Navaneed M ?️? (@mattathil777777) June 12, 2022
वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारत की तरफ से कप्तान सुनील छेत्री और सहल अब्दुल समद ने गोल दागे। इससे पहले भारत ने कंबोडिया को 2-0 से पटखनी दी थी।