News Room Post

India-Nepal Asia Cup 2023 Match: एशिया कप में आज नेपाल से टीम इंडिया का मुकाबला, बारिश की आशंका के बीच सुपर 4 में पहुंचने के लिए करना होगा ऐसा

एशिया कप 2023 में आज टीम इंडिया का अहम मुकाबला है। टीम इंडिया को एशिया कप में आज नेपाल की टीम से मुकाबला करना है। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से खेला जाना है। पाकिस्तान से पिछला मैच धुल जाने की वजह से टीम इंडिया के अभी 1 ही अंक हैं। जबकि, पाकिस्तान के 3 अंक हैं।

virat kohli and rohit sharma

कैंडी। एशिया कप 2023 में आज टीम इंडिया का अहम मुकाबला है। टीम इंडिया को एशिया कप में आज नेपाल की टीम से मुकाबला करना है। ये मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे से खेला जाना है। बीते शनिवार को भारत का पाकिस्तान से मुकाबला था। बारिश की वजह से इस मैच में पाकिस्तान की पारी नहीं हो सकी थी। इसकी वजह से पाकिस्तान और टीम इंडिया के बीच 1-1 अंक बंट गए थे। टीम इंडिया से पहले पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन से हराया था। टीम इंडिया से अंक बांटकर वो पहले ही सुपर 4 में पहुंच चुका है।

टीम इंडिया को अब सुपर 4 में पहुंचने के लिए नेपाल को हराना है या उससे अंक बांटने होंगे। वहीं, नेपाल के साथ आज कैंडी में होने वाले मैच पर भी बारिश का साया पड़ता दिख रहा है। मौसम विभाग के अनुसार कैंडी में आज बारिश होने की 89 फीसदी संभावना है। अगर पाकिस्तान की ही तरह ये मैच भी एक पारी के बाद धुल गया, तो टीम इंडिया आसानी से सुपर 4 में अपनी जगह बना लेगी। नेपाल की टीम अभी नई है। ऐसे में उम्मीद ये भी है कि अगर पूरा मैच खेला गया, तो टीम इंडिया आसानी से अपने पड़ोसी देश की टीम को मुकाबले में हरा देगी।

अब दोनों टीमों की बात कर लेते हैं। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा की कप्तानी और हार्दिक पांड्या की उप कप्तानी में विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा में से 11 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। जसप्रीत बुमराह अचानक दौरा छोड़ भारत लौट आए हैं। नेपाल की टीम के कप्तान रोहित पौडेल हैं। उनके अलावा टीम में कुशल भुरटेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, ललित राजवंशी, श्याम ढकाल, संदीप जोरा, अर्जुन सऊद, प्रतीश जीसी, सोमपाल कामी, किशोर महतो, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी, संदीप लामिछाने और गुलशन झा नेपाल की टीम के अन्य खिलाड़ी हैं।

Exit mobile version