News Room Post

India vs Pakistan: रद्द हो जाएगा 23 तारीख को होने जा रहा भारत-पाकिस्तान मुकाबला!, मैच को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

India vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बाद अब पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ यूनुस खान और विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का जय शाह के बयान पर पलटवार सामने आया है। यूनुस खान ने एक चैनल के शो पर बात करते हुए कहा कि जय शाह को ऐसा नहीं कहना चाहिए था और जब गोली चल चुकी है तो मैं भी हमारे पीसीबी से बयान पर कड़ा फैसला उठाने के लिए कहूंगा।

India vs Pakistan

नई दिल्ली। आगामी 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में होने जा रहे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, इस महामुकाबला (India vs Pakistan T20 World Cup 2022) से पहले कई दिग्गजों के बयान पर बवाल देखने को मिल रहा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह के उस बयान से पाक और भारत के बीच होने वाले मुकाबले पर संकट के बादल घिर गए हैं जिसमें उन्होंने ये कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और एशिया कप भी किसी न्यूट्रल वेन्यू पर करवाया जाएगा।

जय शाह के इस बयान के सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से भी इसपर जवाब आ चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जय शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा गया था कि एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने का जो बयान दिया गया है वो निंदनीय है। इस तरह का बयान बिना किसी बोर्ड मेंबर से बातचीत, यहां तक कि होस्ट के साथ चर्चा के बगैर ही दे दिया गया। इस बयान के कई बड़े परिणाम निकल सकते हैं।

जय शाह के बयान पर भड़का ये पाकिस्तानी दिग्गज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बाद अब पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज़ यूनुस खान और विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल का जय शाह के बयान पर पलटवार सामने आया है। यूनुस खान ने एक चैनल के शो पर बात करते हुए कहा कि जय शाह को ऐसा नहीं कहना चाहिए था और जब गोली चल चुकी है तो मैं भी हमारे पीसीबी से बयान पर कड़ा फैसला उठाने के लिए कहूंगा। यूनुस खान ने आगे कहा कि जैसा हमने पहले किया था कि न्यूजीलैंड का आखिरी वक़्त पर पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था और बाद में वो टीमें हमारे देश का दौरा करने लगी थी। ऐसे में अगर बीसीसीआई अपने फैसले पर कायम रखना चाहता है तो हमें भी इन बातों से किसी तरह का कई फर्क नहीं पड़ता। अगर भारत एशिया कप में हिस्सा नहीं लेती है तो हमें भी अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत ट्रेवल करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए और न ही उन बातों पर सहमत होना चाहिए जिसमें न्यूट्रल वेन्यू पर एशिया कप कराने की बात हो।

23 अक्टूबर को होने जा रहे मुकाबले को लेकर कही ये बात

कामरान अकमल ने तो 2 दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप में होने जा रहे भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर कहा कि हमें इस मुकाबले का बहिष्कार कर देना चाहिए। जय शाह का बयान अनपेक्षित था और उन्हें इस तरह का बयान राजनीति में विपक्ष के लिए रखना चाहिए न कि खेल में…। अकमल ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ किसी भी मुकाबले को नहीं खेलना चाहिए। चाहे फिर वो आईसीसी इवेंट के मैच हो या फिर आगामी टी20 वर्ल्ड कप में होने वाला मैच, सभी को रद्द कर देने चाहिए। ऐसे में अब भारत-पाकिस्तान मुकाबला होगा या नहीं इसे लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।

Exit mobile version