दोहा : कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 के ज्यादातर मुकाबले अभी तक बेहद रोमांचक हो रहे हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों ने कई बड़े उलटफेर भी देखे हैं। ऐसे ही एक रोमांचक मुकाबले में ग्रुप-बी की इंग्लैंड ने वेल्स को 3-0 से हराकर राउंड ऑफ 16 के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। इंग्लैंड के कोच गैरेथ साउथगेट ने टीम के शुरुआती लाइनअप में मार्कस रैशफोर्ड और फिल फोडेन को मौका दिया और दोनों ने मिलकर 3 गोल दागते हुए टीम को धमाकेदार जीत दिलाई।
Target locked ?
Shooooot ?The ? behind that ? freekick from @MarcusRashford ?
More such insane goals from the #WorldsGreatestShow, ONLY on #JioCinema & #Sports18 ??#Qatar2022 #FIFAWorldCup #FIFAWConJioCinema #FIFAWConSports18 pic.twitter.com/M7WXF06dk5
— JioCinema (@JioCinema) November 30, 2022
जब रैशफोर्ड ने किक लगाई तो गेंद 121.3 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से निकली। हाफटाइम के ठीक बाद इंग्लैंड ने 3 गोल दागे।रैशफोर्ड ने 50वें और फोडेन ने 51वें में फ्री किक से स्कोर किया था, जबकि 68वें मिनट में रैशफोर्ड ने दूसरी बार गेंद बॉक्स में डाला। मैच में वेल्स के कप्तान गैरेथ बेल को हाफ टाइम के बाद चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे। उनके चोटिल होने के बाद टीम की हालत और बिगड़ गई थी।