नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन गए हैं। जय शाह ने 36 साल की उम्र में यह प्रतिष्ठित पद संभाला है, जिससे वे आईसीसी के चेयरमैन बनने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। जय शाह को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया है और वे 1 दिसंबर को आधिकारिक रूप से यह पद संभाल लेंगे। इसके लिए उन्हें बीसीसीआई के सचिव पद से इस्तीफा देना होगा।
वर्तमान में आईसीसी के चेयरमैन पद पर न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले काबिज हैं, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इसके बाद जय शाह इस जिम्मेदारी को संभालेंगे। आईसीसी ने 20 अगस्त को एक अहम जानकारी साझा की थी कि बार्कले लगातार तीसरी बार चेयरमैन नहीं रहेंगे। उन्होंने 2020 से इस पद को संभाला हुआ था।
Congratulations to BCCI Honorary Secretary Mr. Jay Shah for being elected unopposed as the next Independent Chair of the International Cricket Council.@JayShah pic.twitter.com/sKZw4mdRvi
— BCCI (@BCCI) August 27, 2024
जय शाह से पहले चार भारतीय इस उच्च पद पर रह चुके हैं। जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक आईसीसी के प्रेसिडेंट रहे थे। इसके बाद 2010 से 2012 तक शरद पवार ने प्रेसिडेंट के रूप में कार्य किया। एन श्रीनिवासन 2014-15 में चेयरमैन रहे, जबकि शशांक मनोहर ने 2015-2020 तक चेयरमैन के रूप में सेवा दी। 2015 से पहले आईसीसी के प्रमुख को प्रेसिडेंट कहा जाता था, लेकिन इसके बाद यह पद चेयरमैन के रूप में जाना जाने लगा।
जय शाह की बात करें तो वे पहली बार 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने थे और 2022 में लगातार दूसरी बार इस पद पर चुने गए थे। जय शाह को आईसीसी चेयरमैन पद के लिए 15 मेंबरों का समर्थन प्राप्त हुआ। आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चयन में 16 डायरेक्टर वोट करते हैं और चयन के लिए दो-तिहाई बहुमत यानी कम से कम 9 वोटों की जरूरत होती है।