News Room Post

WTC Ranking: जानिए बर्मिंघम टेस्ट मैच में भारत की हार के बाद क्यों है पाकिस्तान खुश…

indian team

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पिछले साल शुरु हुई 5 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच बीते मंगलवार को खत्म हो गया। इस मैच में इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को हरा दिया था। इस मैच मे हार के बाद हर तरफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुवाई वाली टीम हर तरफ किरकिरी हो रही है। इस हार से भारत के हाथ से सीरीज तो गई ही, इसके अलावा एक और नुकसान होता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, मैच खत्म होन के बाद आईसीसी (ICC) ने स्लो ओवर रेट के तहत भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पर जुर्माना लगाते हुए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका से 2 अंक भी काट लिए हैं। ऐसे में भारतीय टीम की आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है।

पाकिस्तान को मिला फायदा 

इंग्लैंड के साथ 5वें टेस्ट मैच में मिली हार के बाद और आईसीसी के द्वारा उसकी अंकतालिका से 2 अंक काटने के बाद अब भारत का विश्व चैम्मिपयनशिप 2021-23 के फाइनल में  पहुंचने का सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है। अब ऐसे में भारत के धूर-विरोधी रही पाकिस्तान की टीम को इसका फायदा मिलता हुआ भी दिख रहा है। बता दें कि वर्तमान में भारतीय टीम 52.23 प्रतिशत जीत के साथ चौथे और पाकिस्तान 52.38 प्रतिशत जीत के साथ तीसरे पाइदान पर पहुंचने में सफल हुई है। भारत की इंग्लैंड के साथ हार के बाद अब विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने के लिए तीन देशों की टीम प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। इसमे सबसे पहले 77.78 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया, 71.43 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। भारतीय टीम के लिए एक बात और परेशानी का सबब बन कर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय टीम पास अब सिर्फ 2 ही सीरीज बाकी है। जबकि अन्य टीमों ने विश्व चैम्पियनशिप से पहले 3 से ज्यादा सीरीजों को खेलना है।

Exit mobile version