News Room Post

Vijay Hazare Trophy 2021: कब, कहां और कैसे देंखें विजय हजारे ट्रॉफी 2021 मैच की LIVE Streaming

Vijay-Hazare2

नई दिल्ली। भारत के वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) की शुरुआत 20 फरवरी से हो रही है। जिसके पहले दिन ही 9 वनडे मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 103 मैच खेले जाएंगे, जिसमें देशभर की 38 टीमें हिस्सी ले रही हैं। पिछले साल कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया था। तो वहीं, साल 2019 में इस टूर्नामेंट के विजेता कर्नाटक रही।

सभी टीमों को 6 ग्रुप में बांटा गया है। इस टूर्नामेंट में 5 राउंड के लीग स्टेज के बाद एलमिनेट मैच होगा, जिसके बाद 4 क्वॉर्टरफाइनल मैचों की तस्वीर साफ होगी। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और फिर फाइनल की राह तय होगी। इस टूर्नामेंट का फाइनल 14 मार्च को होगा।

कब है विजय हजारे ट्रॉफी शुरुआत?

विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 20 फरवरी से हो रही है। ये टूर्नामेंट 14 मार्च तक चलेगा।

मैचों के शुरू होने का समय

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने शेड्यूल जारी किया है। जिसके मुताबिक, मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे शुरू होंगे।

कहां खेली जाएगी विजय हजारे ट्रॉफी?

अभी बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों के स्थानों की घोषणा की है। जिसके मुताबिक, सभी मैच देश के अलग-अलग 6 शहरों में खेले जाएंगे। ये शहर हैं- इंदौर, बंगलुरु, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई और सूरत।

किस चैनल पर प्रसारित होगा मैच

विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

कहां देखें LIVE Streaming

विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों का लाइव प्रसारण Disney+Hotstar पर देख सकते हैं।

Exit mobile version