नई दिल्ली। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने अपनी चमक बिखेर दी है। भारत की धाकड़ मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने पहली बार महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को 5-2 से हराकर पहली बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। उन्होंने 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है। लवलीना बोरगोहेन ने वुमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में चीन की ली कियान को 4-1 से करारी शिकस्त दी थी।
Sports News : लवलीना बोरगोहेन ने पहली बार हासिल किया वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल, ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को दी करारी शिकस्त
Sports News : लवलीना बोरगोहेन से पहले निखत जरीन ने 48-50 किलोग्राम भार वर्ग, नीतू घांघस ने 45-48 किग्रा भार वर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस तरह अब तक 4 भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।
