newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sports News : लवलीना बोरगोहेन ने पहली बार हासिल किया वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल, ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को दी करारी शिकस्त

Sports News : लवलीना बोरगोहेन से पहले निखत जरीन ने 48-50 किलोग्राम भार वर्ग, नीतू घांघस ने 45-48 किग्रा भार वर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस तरह अब तक 4 भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।

नई दिल्ली। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत ने अपनी चमक बिखेर दी है। भारत की धाकड़ मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने पहली बार महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को 5-2 से हराकर पहली बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। उन्होंने 75 किलोग्राम भार वर्ग में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है। लवलीना बोरगोहेन ने वुमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में चीन की ली कियान को 4-1 से करारी शिकस्त दी थी।

आपको बता दें कि ऐसे में उनका मनोबल फाइनल में काफी ऊपर था, जिसका फायदा उनको मिला और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इससे पहले भारत की झोली में कई और पदक आ चुके हैं। लवलीना बोरगोहेन से पहले निखत जरीन ने 48-50 किलोग्राम भार वर्ग, नीतू घांघस ने 45-48 किग्रा भार वर्ग और स्वीटी बूरा ने 75-81 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस तरह अब तक 4 भारतीय खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं। लवलीना ने 2020 ओलंपिक गेम्स में भी भारत को कांस्य पदक दिलाया था। उनके प्रदर्शन आज पूरा देश गर्व कर रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले आज ही भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 के 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में वियतनाम की दो बार की एशियाई चैंपियन गुयेन थी टैम को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। निखत जरीन का ये दूसरा विश्व खिताब है। फाइनल में निखत ने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया। वह मुकाबला शुरू होते ही अपनी विपक्षी पर हावी रहीं और लगातार मुक्के मारकर पांचों जजों को प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन को देखकर सभी भौचक्के रह गए।