मुंबई की तरफ से दूसरी पारी के बाद मध्य प्रदेश की टीम के सामने जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य सामने था। इस जीत को मध्य प्रदेश की टीम ने 4 विकेट गंवाकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। एमपी की तरफ से हिमांशु मंत्री ने शुभम शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत पर पहुंचाया। हांलाकि, कुछ देर बाद हिमांशु 37 रन बनाकर आउट हो गए। मैच को अंतिम चरण तक पहुंचाने में रजत पाटीदार और शुभम शर्मा का अहम योगदान रहा। दूसरी पारी में रजत पाटीदार ने 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।