newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ranji Trophy Final: मध्य प्रदेश की टीम ने जीता रणजी ट्रॉफी का फाइनल, पहली बार जीत दर्ज कर रचा इतिहास

Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश की टीम ने मुंबई को हरा कर ट्रॉफी में कब्जा कर लिया है। मुंबई की तरफ से दूसरी पारी के बाद मध्य प्रदेश की टीम के सामने जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य सामने था। इस लक्ष्य को मध्य प्रदेश की टीम ने 4 विकेट गंवाकर हासिल किया और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश और मुंबई (Madhya Pradesh and Mumbai)के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswami Stadium) में रणजी ट्राफी के टेस्ट मैच का फाइनल मध्य प्रदेश की टीम ने 6 विकेट रहते अपने नाम कर लिया है। आज दोनों टीमों के बीच 5 वें दिन का खेल हो रहा था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई (Mumbai) की टीम ने अपनी पहली पारी में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्य प्रदेश की टीम ने उनकी पहली पारी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 536 रन बोर्ड पर लगाकर मुंबई को 162 रनों की लीड दे डाली। इसके बाद मुंबई की टीम दूसरी पारी में 269 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद एमपी की टीम को जीत के लिए 108 रन बनाने थे।


पहली बार रचा है इतिहास 

मध्य प्रदेश के पास रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार खिताब जीता है। बता दें कि इससे पहले साल 1998-99 में मध्य प्रदेश के पास चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गई थी। इस लक्ष्य को मध्य प्रदेश की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। रजत पाटीदार और शुभम शर्मा ने अपनी टीम को फाइनल जीताने के अंजाम तक पहुंचाया। हांलाकि शुभम शर्मा जीत के करीब जाने से पहले 30 रनों के नीजी स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन रजद पाटीदार अंत तक क्रीज पर मौजूद रहे।

ranji trophy final caption

आसानी से जीता मध्य प्रदेश

मुंबई की तरफ से दूसरी पारी के बाद मध्य प्रदेश की टीम के सामने जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य सामने था। इस जीत को मध्य प्रदेश की टीम ने 4 विकेट गंवाकर एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। एमपी की तरफ से हिमांशु मंत्री ने शुभम शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत पर पहुंचाया। हांलाकि, कुछ देर बाद हिमांशु 37 रन बनाकर आउट हो गए। मैच को अंतिम चरण तक पहुंचाने में रजत पाटीदार और शुभम शर्मा का अहम योगदान रहा। दूसरी पारी में रजत पाटीदार ने 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।