News Room Post

MS Dhoni Video: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप हुए धोनी के फैन, साथ खेलते दिखे गोल्फ, Video Viral

MS Dhoni Video: दरअसल माही ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते दिखाई दिए। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में सीएसके कप्तान धोनी ट्रंप के संग गोल्फ का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दे रहे है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस केवल देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्वभर में देखने को मिलते हैं। धोनी की गिनती सबसे सफल कप्तान में होती है। माही ने अपनी कप्तानी में टीम को वनडे वर्ल्ड कप, टी 20 विश्व कप जैसे ट्रॉफी दिलाकर इतिहास रच दिया है। हर कोई जानता है कि धोनी को क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और टेनिस खेलना भी काफी पसंद है। इसी बीच अब धोनी गोल्फ खेलते हुए नजर आए है। जिसकी तस्वीर सामने आई है। धोनी इस वक्त अमेरिका में है जहां वो यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में कार्लोस अल्काराज का मुकाबला देखने पहुंचे थे। लेकिन वो गोल्फ का लुफ्त लेते हुए भी दिखाई दिए।

दरअसल माही ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलते दिखाई दिए। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में सीएसके कप्तान धोनी ट्रंप के संग गोल्फ का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दे रहे है। खबरों की माने तो ट्रंप ने नेशनल गोल्फ क्लब बेडमिंस्टर में गोल्फ का ये मैच खास माही के लिए रखवाया था। बता दें कि धोनी यूएस में अपने फ्रैंड्स के साथ छुट्टियां मना रहे है। अब फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो पर लोगों के अलग-अलग कमेंट्स भी आ रहे है।

बता दें कि अक्सर सोशल मीडिया पर एमएस धोनी के कई वीडियो और फोटो वायरल होते रहते है। जिसमें वो कभी फैंस का दिल छू लेते है। इससे पहले धोनी की फोटो वायरल हुई थी। जिसमें वो यूएस ओपन 2023 मैच देख रहे थे। माही की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 16वें की ट्रॉफी अपने नाम करवाई थी। आईपीएल के खत्म होने के बाद उन्होंने घुटने का ऑपरेशन भी करवाया था।

Exit mobile version