News Room Post

मेरे प्रतिद्वंदियों को मुझसे कम चोटें लगीं : नडाल

नडाल ने कहा, "हां, कई बार ऐसा होता है। यह सही है कि मेरे प्रतिद्वंदियों को मुझसे कम चोटें लगी हैं।" उनसे जब पूछा गया कि क्या यह इसलिए है क्योंकि वह काफी ऊर्जा के साथ खेलते है जिसका असर उनके शरीर पर पड़ता है।

मेड्रिड। महान टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि कम चोटें उनके करियर को और विस्तार दे सकती थीं। उन्होंने कहा कि चोटें ही ऐसी चीजें जिन्हें लेकर वह अपने प्रतिद्वंदियों से जलते हैं। पिछले साल अपना चौथा अमेरिकी ओपन और कुल 19वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल ने सीबीएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह अपने प्रतिद्वंदियों से सिर्फ इसलिए जलते हैं क्योंकि उन्हें कम चोटें आई हैं।

नडाल ने कहा, “हां, कई बार ऐसा होता है। यह सही है कि मेरे प्रतिद्वंदियों को मुझसे कम चोटें लगी हैं।” उनसे जब पूछा गया कि क्या यह इसलिए है क्योंकि वह काफी ऊर्जा के साथ खेलते है जिसका असर उनके शरीर पर पड़ता है।

उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता, मुझे कई वर्षों से कहा जा रहा है कि मैं जिस तरह से खेलता हूं तो उसके कारण मेरा करियर ज्यादा लंबा नहीं होगा, लेकिन मैं अभी भी खेल रहा हूं।”

नडाल ने पिछले महीने कहा था कि जब तक स्थिति सुधर नहीं जाती है तब तक टेनिस की शुरूआत नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने अब कहा है कि अगर इस सप्ताह अमेरिका ओपन का आयोजन होता है वो उसमें नहीं खेलेंगे।

Exit mobile version