News Room Post

Hockey India: नरिंदर बत्रा ने हॉकी महासंघ के पद से अचानक दिया इस्तीफा, एक साथ 3 पद छोड़े

narindar batra

नई दिल्ली। राष्ट्रीय खेल हॉकी महासंघ के अध्यक्ष नरिंद्र बत्रा ने अपने पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। इसके अलवा उन्होंने ओलंपिक समिति की सदस्यता को छोड़ अपने आप को बाहर कर दिया है। इस बारे में नरेंद्र बत्रा ने एआईएच के कार्यकारी बोर्ड को लिखा- ‘निजी कारणों से मैं एफआईएच के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’ उनके इस फैसले से कई लोग हैरान है और इसके पीछे की वजह उनका खुद का एक बयान है। इस बयान में बत्रा ने कहा था कि वो विश्व हॉकी संस्था पर अपने काम में ध्यान लगाना चाहते हैं। फिलाहाल अब नरिंदर बत्रा ने आधिकारिक रूप से आईओए, आईओसी और एफआईएच के पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी बत्रा को अंतराष्ट्रीय ओलंपिक संघ का पद भी छोड़ना पड़ा था।

बीते कई समय से बत्रा कोर्ट के आदेश के बावजूद काम कर रहे थे। इसके बाद पूर्व ओलिंपियन असलम शेर खान ने उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस मामले पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने बत्रा से तत्काल आईओए अध्यक्ष के तौर पर काम करने से मना कर दिया था। इसके अलावा आपको बता दें कि सीबीआई के द्वारा भी बत्रा के खिलाफ जांच हो चुकी है। दरअसल, सीबीआई ने हॉकी इंडिया के कोष से 35 लाख रुपये के दुरुप्रयोग करने के मामले में निरिंदर बत्रा के खिलाफ वर्तमान साल में ही जांच की थी। इस पर अधिकारियों ने बात करते हुए कहा था कि उनको सूचना मिली थी कि हॉकी इंडिया के कोष से 35 लाख रुपये का इस्तेमाल नरिंदर बत्रा ने अपने निजी फायदे के लिए किया था। इसके बाद ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने इनगेस्टिवेशन शुरू किया था।

Exit mobile version