News Room Post

IND Vs AUS 4th Test: PM मोदी ने अहमदाबाद टेस्ट मैच से जुड़ा वीडियो किया साझा, दिखाई कुछ खास झलकियां (Video)

PM Modi

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान मैच का लुफ्त उठाने के लिए उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी पहुंचे। इस दौरान दोनों देशों के पीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। बता दें कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का गवाह भी बना। वहीं मैच के देखने के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से मैच की कुछ खास यादों को साझा किया। उन्होंने 2 मिनट 13 सेकंड का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। जिसमें उनकी एंट्री से लेकर पूरे मैच तक के खास पल को कैप्चर किया गया।

इसके अलावा पीएम मोदी और एंथनी अल्बानीज क्रिकेट ग्राउंड में सभी दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए दिखाया गया है और अपनी दोस्ती का दंभ भरते हुए भी दिखे। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों देशों के पीएम अपने-अपने टीम के खिलाडियों से मिलते है और एक-दूसरे का जोश हाई करते हैं।

मैच शुरू होने से पहले पीएम मोदी क्रिकेट प्लेयर्स के साथ भारतीय राष्ट्रगान भी गा रहे थे। इसके अलावा स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी उनका साथ देते हुए नजर आए। साथ ही वीडियो में दोनों एक-दूसरे बातचीत कर रहे है और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज प्रधानमंत्री मोदी के सेल्फी लेते हुए भी दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। इसके दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।

Exit mobile version