
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान मैच का लुफ्त उठाने के लिए उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी पहुंचे। इस दौरान दोनों देशों के पीएम ने खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। बता दें कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजनीतिक संबंधों के 75 साल पूरे होने का गवाह भी बना। वहीं मैच के देखने के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से मैच की कुछ खास यादों को साझा किया। उन्होंने 2 मिनट 13 सेकंड का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया। जिसमें उनकी एंट्री से लेकर पूरे मैच तक के खास पल को कैप्चर किया गया।
Some more glimpses from Ahmedabad. It is cricket all over! ? pic.twitter.com/K8YCx0Iaz7
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
इसके अलावा पीएम मोदी और एंथनी अल्बानीज क्रिकेट ग्राउंड में सभी दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए दिखाया गया है और अपनी दोस्ती का दंभ भरते हुए भी दिखे। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों देशों के पीएम अपने-अपने टीम के खिलाडियों से मिलते है और एक-दूसरे का जोश हाई करते हैं।
A memorable morning in Ahmedabad! More power to the India-Australia friendship. pic.twitter.com/xdT0j8o1qm
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
मैच शुरू होने से पहले पीएम मोदी क्रिकेट प्लेयर्स के साथ भारतीय राष्ट्रगान भी गा रहे थे। इसके अलावा स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी उनका साथ देते हुए नजर आए। साथ ही वीडियो में दोनों एक-दूसरे बातचीत कर रहे है और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज प्रधानमंत्री मोदी के सेल्फी लेते हुए भी दिख रहे हैं।
Cricket, a common passion in India and Australia! Glad to be in Ahmedabad with my good friend, PM @AlboMP to witness parts of the India-Australia Test Match. I am sure it will be an exciting game! ?? ?? https://t.co/XvwU0XCbJf pic.twitter.com/JwJecwUkHi
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। इसके दोनों टीमें तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।
Captains together. Goosebumps!#INDvAUS #NarendraModiStadium pic.twitter.com/VcvPjqDdFe
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) March 9, 2023