इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी पीसीबी को एक बड़ा झटका लगा है। एक बड़ा बदलाव पीसीबी के भीतर किया गया है जिसके तहत वर्तमान चेयरमैन रमीज रजा को पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। बीते काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चैयरमैन के पद पर रहे रमीज राजा को बदले जाने की चर्चा जोरों पर थी, जिसपर अब मुहर लग चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमीज की पीसीबी से छुट्टी हो गई है। उनकी जगह नजम सेठी को पीसीबी की कमान सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पीसीबी के अगले अध्यक्ष के लिए नजम सेठी के नाम को मंजूरी दे दी है। सेठी पहले भी पीसीबी चीफ रह चुके हैं। वह 2018 में इस पद से हटे थे। उन्होंने 2013 और 2014 में भी पीसीबी अध्यक्ष के रूप में काम किया था एक तरफ जहां रमीज को हटाने के खबरें सामने आ रही हैं तो दूसरी तरफ उनके इस्तीफा नहीं देने की भी चर्चा है।
Ramiz Raza Sacked : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटाए गए रमीज राजा, क्या बौखलाहट में सरकार के खिलाफ उठाएंगे ये बड़ा कदम?
Rameez Raja Sacked : खबरों के अनुसार, रमीज पीएम शाहबाज शरीफ के फैसले के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे, क्योंकि उन्होंने सेठी को पीसीबी की अध्यक्ष के लिए नोमिनेट किया है। बता दें कि रमीज को सितंबर 2021 में पीसीबी चेयरमैन बनाया गया था।
