
इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी पीसीबी को एक बड़ा झटका लगा है। एक बड़ा बदलाव पीसीबी के भीतर किया गया है जिसके तहत वर्तमान चेयरमैन रमीज रजा को पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। बीते काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चैयरमैन के पद पर रहे रमीज राजा को बदले जाने की चर्चा जोरों पर थी, जिसपर अब मुहर लग चुकी है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमीज की पीसीबी से छुट्टी हो गई है। उनकी जगह नजम सेठी को पीसीबी की कमान सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पीसीबी के अगले अध्यक्ष के लिए नजम सेठी के नाम को मंजूरी दे दी है। सेठी पहले भी पीसीबी चीफ रह चुके हैं। वह 2018 में इस पद से हटे थे। उन्होंने 2013 और 2014 में भी पीसीबी अध्यक्ष के रूप में काम किया था एक तरफ जहां रमीज को हटाने के खबरें सामने आ रही हैं तो दूसरी तरफ उनके इस्तीफा नहीं देने की भी चर्चा है।
गौरतलब है कि उनके हटाए जाने पर मीडिया में जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उनमें कहा जा रहा है कि रमीज अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे और कानून लड़ाई लड़ेंगे। खबरों के अनुसार, रमीज पीएम शाहबाज शरीफ के फैसले के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे, क्योंकि उन्होंने सेठी को पीसीबी की अध्यक्ष के लिए नोमिनेट किया है। बता दें कि रमीज को सितंबर 2021 में पीसीबी चेयरमैन बनाया गया था। उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने बोर्ड का 36वां चेयरमैन चुना गया था।
वहीं आपको बता दें कि रमीज रजा इस पद पर वह तीन साल के समय के लिए अध्यक्ष चुने गए थे मगर पाकिस्तान में इमरान की सरकार गिरने के बाद से रमीज पर तलवार लटकी हुई थी। रमीज 1992 की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य हैं। बाबर आजम की कप्तानी की आलोचनाओं पर जानिए शाहीन अफरीदी ने क्या कहा रमीज की पीसीबी से छुट्टी इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त के बाद हुई है। इंग्लैंड ने तीन मैचों के सीरीज में पाकिस्तान के सूपड़ा साफ कर दिया। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में पहली ऐसा हुआ जब टीम को घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पहला मैच 74 रन, दूसरा मैच 26 और आखिरी मुकाबला 8 विकेट से जीत गया था।