नई दिल्ली। टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेट टीम के जांबाजों ने वेस्टइंडीज को पहले ही टेस्ट में 141 रनों से करारी हार दी है। एशिया के बाहर भारतीय क्रिकेट टीम को मिली ये जीत काफी खास है क्योंकि मुकाबले में वेस्टइंडीज को 141 रनों के बड़े स्कोर से तो मात मिली ही है साथ ही क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन ही टीम इंडिया ने ये मुकाबला अपने नाम किया है।
टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से आगे निकली टीम इंडिया
डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हरा का मुंह दिखाकर अब टीम इंडिया सीरीज में आगे चल रही है। 12 जुलाई 2023 से शुरु हुई इस सीरीज के तीसरे दिन (गुरुवार, 14 जुलाई) को टीम इंडिया के खिलाफ उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई थी। अपने खराब प्रदर्शन की बदौलत ही वेस्टइंडीज को हार मिली और अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड कर रही है। अब इस मुकाबले में जीत के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है।
#WIvsIND भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रन से हराया।
(फोटो सौजन्य: BCCI) pic.twitter.com/WULzrxgrSY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2023
रविचंद्रन अश्विन रहे मैच के हीरो
एशिया के बाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली इस जीत के लिए जिस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे रहा वो है रविचंद्रन अश्विन। इस भारतीय खिलाड़ी ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए। इस तरह से उन्होंने मुकाबले में कुल 12 विकेट चटके। उनके अलावा जडेजा ने दो और सिराज की झोली में एक विकेट गिरा।
जायसवाल की कमाल बैटिंग ने किया हैरान
टीम इंडिया के युवा बैटर यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया था। 21 साल के यशस्वी जायसवाल के इस धुआधार प्रदर्शन के बाद से ही हर ओर उनकी चर्चा भी हो रही है। इसके अलावा मुकाबले में शिखर धवन ने टीम के लिए 187 रन, रोहित शर्मा ने 177 रनों की पारी खेली।