newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs West Indies 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित सेना की सबसे बड़ी जीत, 141 रनों के बड़े स्कोर से किया मेजबान टीम को चित

India vs West Indies 1st Test: एशिया के बाहर भारतीय क्रिकेट टीम को मिली ये जीत काफी खास है क्योंकि मुकाबले में वेस्टइंडीज को 141 रनों के बड़े स्कोर से तो मात मिली ही है साथ ही क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन ही टीम इंडिया ने ये मुकाबला अपने नाम किया है।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय क्रिकेट टीम के जांबाजों ने वेस्टइंडीज को पहले ही टेस्ट में 141 रनों से करारी हार दी है। एशिया के बाहर भारतीय क्रिकेट टीम को मिली ये जीत काफी खास है क्योंकि मुकाबले में वेस्टइंडीज को 141 रनों के बड़े स्कोर से तो मात मिली ही है साथ ही क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन ही टीम इंडिया ने ये मुकाबला अपने नाम किया है।

टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज से आगे निकली टीम इंडिया

डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हरा का मुंह दिखाकर अब टीम इंडिया सीरीज में आगे चल रही है। 12 जुलाई 2023 से शुरु हुई इस सीरीज के तीसरे दिन (गुरुवार, 14 जुलाई) को टीम इंडिया के खिलाफ उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई थी। अपने खराब प्रदर्शन की बदौलत ही वेस्टइंडीज को हार मिली और अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस वक्त दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड कर रही है। अब इस मुकाबले में जीत के बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाना है।

रविचंद्रन अश्विन रहे मैच के हीरो

एशिया के बाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली इस जीत के लिए जिस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे रहा वो है रविचंद्रन अश्विन। इस भारतीय खिलाड़ी ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट अपने नाम किए। इस तरह से उन्होंने मुकाबले में कुल 12 विकेट चटके। उनके अलावा जडेजा ने दो और सिराज की झोली में एक विकेट गिरा।

Yashasvi Jaiswal

जायसवाल की कमाल बैटिंग ने किया हैरान

टीम इंडिया के युवा बैटर यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ते हुए सभी को हैरान कर दिया था। 21 साल के यशस्वी जायसवाल के इस धुआधार प्रदर्शन के बाद से ही हर ओर उनकी चर्चा भी हो रही है। इसके अलावा मुकाबले में शिखर धवन ने टीम के लिए 187 रन, रोहित शर्मा ने 177 रनों की पारी खेली।