News Room Post

हथिनी की मौत पर भारतीय क्रिकेटर्स का फूटा गुस्सा, ट्वीट कर जताया आक्रोश

rohit sharma delhi violence

मुंबई। भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा है कि केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के बारे में सुनकर वे काफी दुखी हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि किसी भी जानवर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।

रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “हम जंगली हैं, क्या हम सीख नहीं रहे हैं? केरल में जो उस हथनी के साथ हुआ वो दिल दुखाने वाला है। किसी भी जानवर के साथ इस तरह की वहशत नहीं की जाना चाहिए।”

इससे पहले, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वह इस घटना के बारे में सुनकर “हैरान” थे और उन्होंने ‘इन कायराना हरकतों का अंत’ करने के लिए कहा। कोहली ने ट्वीट कर कहा, “केरल में जो हुआ उसके बारे में सुनकर आश्चर्य हुआ। आइए हमारे जानवरों के साथ प्यार से पेश आएं और इन कायराना हरकतों का अंत करें।”

हरभजन सिंह ने कहा, ‘केरल में एक प्रेग्नेंट हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए गए। उन्हें सजा मिलनी चाहिए. एक निर्दोष गर्भवती हथिनी के साथ ऐसी क्रूरता कैसे की जा सकती है।’

27 मई को केरल के मल्लपुराम में 15 साल की गर्भवती हथनी एक बेहद गैरमानवीय घटना की शिकार हो गई। किसी इंसान ने उस हथनी को पटाखों से भरा अनानास दे दिया जो उसके मुंह में फट गया। इससे उसके मुंह और जीभ में गंभीर चोटों आईं। बाद में तीन दिन तक नदी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई।

 

Exit mobile version