मुंबई। भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कहा है कि केरल में गर्भवती हथिनी की मौत के बारे में सुनकर वे काफी दुखी हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि किसी भी जानवर के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।
रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “हम जंगली हैं, क्या हम सीख नहीं रहे हैं? केरल में जो उस हथनी के साथ हुआ वो दिल दुखाने वाला है। किसी भी जानवर के साथ इस तरह की वहशत नहीं की जाना चाहिए।”
We are savages. Are we not learning ? To hear what happened to the elephant in Kerala was heartbreaking. No animal deserves to be treated with cruelty.
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 4, 2020
इससे पहले, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वह इस घटना के बारे में सुनकर “हैरान” थे और उन्होंने ‘इन कायराना हरकतों का अंत’ करने के लिए कहा। कोहली ने ट्वीट कर कहा, “केरल में जो हुआ उसके बारे में सुनकर आश्चर्य हुआ। आइए हमारे जानवरों के साथ प्यार से पेश आएं और इन कायराना हरकतों का अंत करें।”
Appalled to hear about what happened in Kerala. Let’s treat our animals with love and bring an end to these cowardly acts. pic.twitter.com/3oIVZASpag
— Virat Kohli (@imVkohli) June 3, 2020
हरभजन सिंह ने कहा, ‘केरल में एक प्रेग्नेंट हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए गए। उन्हें सजा मिलनी चाहिए. एक निर्दोष गर्भवती हथिनी के साथ ऐसी क्रूरता कैसे की जा सकती है।’
They should be punished ???how they punished this innocent pregnant elephant @PetaIndia @PrakashJavdekar https://t.co/3QOgsmx4rq
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 3, 2020
27 मई को केरल के मल्लपुराम में 15 साल की गर्भवती हथनी एक बेहद गैरमानवीय घटना की शिकार हो गई। किसी इंसान ने उस हथनी को पटाखों से भरा अनानास दे दिया जो उसके मुंह में फट गया। इससे उसके मुंह और जीभ में गंभीर चोटों आईं। बाद में तीन दिन तक नदी में खड़े-खड़े उसकी मौत हो गई।