News Room Post

T20 World Cup: भारत-पाक मुकाबले में मिली हार से डरे शोएब अख्तर!, अब विराट कोहली से कर दी ये मांग

T20 World Cup: अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 82 रनों की झड़ी लगाने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनसे एक अपील की है। चलिए आगे आपको बताते हैं रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस शोएब अख्तर विराट कोहली से ऐसा क्या करने को कहा है...

T20 World Cup

नई दिल्ली। बीते रविवार 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तानी खिलाड़ियों से आमना-सामना हुआ। मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय धुरंधरों ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी हार दी। इस मुकाबले को गुजरे आज तीसरा दिन हो गया है लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तानी इसे पचा नहीं पा रहे। हार के बाद से ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इसपर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के अनुभवी पूर्व  ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez On Babar Azam) ने बाबर आजम पर हमला बोलते हुए उनकी कप्तानी की तुलना पवित्र गाय से की थी। तो वहीं, अब इस लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम भी शामिल हो गया है। अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 82 रनों की झड़ी लगाने वाले विराट कोहली की तारीफ करते हुए उनसे एक अपील की है। चलिए आगे आपको बताते हैं रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस शोएब अख्तर विराट कोहली से ऐसा क्या करने को कहा है…

melbourne cricket ground

अख्तर ने की विराट कोहली की सराहना

पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की। शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की जो तूफानी पारी खेली वो धमाकेदार थी। उन्होंने जिस तरह से कम बेक किया है वो शानदार है। उनके (विराट कोहली) इस दमदार प्रदर्शन के ही चलते भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की।

विराट कोहली से कर दी ये मांग

शोएब अख्तर विराट कोहली की तारीफ करने के साथ ही उनसे ये कहा है कि वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लें। अख्तर ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन अभी कोहली का देखने को मिला है उसे उन्हें छोटे प्रारूप में नहीं लगाना चाहिए। अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि विराट कोहली को बड़ी पारी पर खेलना चाहिए। उन्हें खुद पर विश्वास था कि वो ऐसा कर पाएंगे और उन्होंने किया भी। आगे शोएब अख्तर ने कहा कि मैं ये चाहूंगा कि कोहली T20I से संन्यास ले लें क्योंकि उन्हें अपना दमदार प्रदर्शन इन छोटे मौके पर नहीं लगाना चाहिए।

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में बीते रविवार को मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को करारी हार नसीब हुई थी। भारत ने 4 विकेट से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को हार का स्वाद चखाया। इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अहम भूमिका निभाई और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

Exit mobile version