नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला ऐसा चला कि हर गेंदबाज उनके सामने घुटनों पर आ गया। वो अब टीम इंडिया के अब स्टार खिलाड़ी बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार शतक लगाया और तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को डिसाइडर मैच में 168 रन से हरा दिया और अपनी सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान शुभमन गिल का ही रहा। शुभमन गिल ने इस बीच मैच में सुरेश रैना का कीर्तिमान तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, एक ही झटके में गिल ने सचिन तेंदुलकर और पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली की बराबरी की बराबरी कर ली।
Shubhaman Gill: न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक के बाद शुभमन गिल ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की बराबरी
Shubhaman Gill : अब शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली की बराबरी पर आकर खड़े हो गए हैं, लेकिन देखना ये भी दिलचस्प होगा कि क्या शुभमन गिल का रिकॉर्ड कोई और खिलाड़ी तोड़ पाएंगे या फिर आने वाले कई साल तक ये रिकॉर्ड यूं ही बना रहेगा।
