News Room Post

Angelo Mathews Timed Out: ‘टाइम आउट’ का शिकार हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज, तो गौतम गंभीर ने दिया ये रिएक्शन

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 का 38वां मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीलंका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। श्रीलंका इस समय सबसे खराब फॉर्म से गुजर रही। उधर, बीते दिनों एक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को काफी सस्ते में ऑलआउट कर दिया था, जिससे श्रीलंकाई प्रशंसकों का मूड ऑफ हो गया, लेकिन आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजोलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब किसी खिलाड़ी को टाउम आउट करार दिया गया है। अगर आसान शब्दों में समझने की कोशिश करे, तो आमतौर पर कोई भी बल्लेबाज बल्लेबाजी के दौरान आउट होता है, लेकिन एंजोलो मैथ्यूज बिना बल्लेबाजी आउट करार दिए गए और यह मुमकिन हो पाया टाइम आउट की वजह से? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये टाइम आउट क्या होता? जिसने मैथ्यूज का बंटाधार कर दिया।

क्या होता है टाइम आउट

मैच के नियमों के मुताबिक, हर खिलाड़ी के पास क्रिेज पर पहुंचने के लिए 3 मिनट का समय होता है। किसी खिलाड़ी के आउट होने के बाद उसकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को क्रिज पर पहुंचने के लिए तीन मिनट का समय दिया जाता है। अगर कोई खिलाड़ी तीन मिनट के दरम्यान क्रिज पर नहीं पहुंच पाता है, तो नियमों के मुताबिक उसे अंपायर द्वारा आउट करार दिया जा सकता है। वहीं, मैथ्यूज के साथ हुआ यूं कि वो क्रिेज पर पहुंच तो समय से गए थे, लेकिन किसी कारणवश अपना मनपसंद हेलमेट नहीं ला सकें, जिसके बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को क्रिेज से इशारा दिया कि वो उन्हें उनका हेलमेट लाकर दे। वहीं, इससे पहले की मैथ्यूज को उनके साथी खिलाड़ी उनका मनपसंद हेलमेट लाकर देते कि बांग्लादेशी कप्तान शाकिब हसन ने मैदान में मौजूद अंपायर को टाइम आउट नियम का हवाला देकर मैथ्यूज को आउट करार देने की सिफारिश की।

वहीं, अंपायर को पहली नजर में लगा कि शाकिब कोई मजाक कर रहे हैं, लेकिन बाद में शाकिब ने इस बात पर जोर दिया कि यह नियम सच में मौजूद है। इसके बाद फौरन अंपायर ने टाइम आउट नियम का हवाला देकर मैथ्यूज को आउट करार दे दिया, जिसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज को मजबूरी में पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी। इस बीच मैथ्यूज का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो गुस्से में अपना बल्ला हेलमेल पीटते हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे से साफ झलक रहा है कि वो गुस्से में हैं। उनके चेहरे पर बल्लेबाजी ना कर पाने का मलाल साफ झलक रहा है। उधर, सोशल मीडिया पर भी एक धड़ा खिलाड़ी के पक्ष में है, लेकिन मसला यहां भावनाओं का नहीं, बल्कि नियमों का है और नियमों ने मैथ्यूज को आउट करार दिया है। वहीं, अब इस पूरे विवाद पर भारतीय क्रिेकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व मौजूदा वक्त में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘आज दिल्ली में जो हुआ वह अत्यंत दयनीय है।

Exit mobile version