News Room Post

आईसीसी टी-20 पर खतरे के बादल, सुनील गावस्कर ने आस्ट्रेलिया के सामने रखा ये प्रस्ताव

नई दिल्ली। कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से जहां स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्थगित हो रहे हैं, ऐसे में इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस मुश्किल समय में सुनील गावस्कर ने आस्ट्रेलिया को एक उपाय सुझाया है।

सुनील गावस्कर ने कहा है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले थमने की स्थिति में भारत आस्ट्रेलिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप की अदला बदली कर सकता है और 2021 की जगह इस साल इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है।

कोविड-19 की वजह से दुनिया भर में खेल प्रतियोगितांए ठप्प पड़ी हैं और इससे आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले 2020 टी20 विश्व कप पर भी संशय के बादल छा गए हैं। भारत को 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करनी है।

गावस्कर ने कहा, ‘‘जैसा कि हम सभी को पता है आस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक देश में विदेशियों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। टूर्नामेंट अक्टूबर के मध्य में शुरू होगा इसलिए फिलहाल इसका आयोजन मुश्किल लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भारत में होना है। अगर भारत और आस्ट्रेलिया समझौता करते हैं और भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या थम जाती है तो वे टूर्नामेंट की अदला बदली कर सकते हैं। यह भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में हो सकता है और आस्ट्रेलिया में अगले साल लगभग इसी समय।’’

Exit mobile version