नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप में आज टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के बीच हुआ। जिसमें टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी रहा है। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के बाद आज नीदरलैंड को भी करारी शिकस्त दे दी। भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 56 रनों से मात दी है। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मं नीदरलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में नीदरलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। बता दें कि ये पहली मर्तबा है कि जब भारतीय टीम और नीदरलैंड आमने सामने थीं। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में प्लेइंग-11 कोई बदलाव नहीं किया था।
भारत ने पहले मुकाबले में रोमांचक मुकाबले पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया दिया था। इसके अलावा नीदरलैंड को पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी। टी-20 विश्व कप मुकाबले में नीदरलैंड की यह लगातार दूसरी हार है। भारत की ओर भुवनेश्वर कुमार, हर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, आर अश्विन ने 2-2 विकेट ली है। विश्व कप में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-2 में टॉप स्थान हासिल कर लिया है।
अपडेट-
टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ 56 रनों से विरोधी टीम को पटखनी देकर मैच जीत लिया है। जिसके बाद भारतीय प्रशंसकों की खुशी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने अर्धशातक लगाए।
T20 WC 2022. India Won by 56 Run(s) https://t.co/Zmq1aoJthi #INDvNED #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
नीदरलैंड का एक और विकेट गिरा
नीदरलैंड्स को एक और झटका लगा है और अब उसकी हार पक्की नज़र आ रही है। मोहम्मद शमी ने टिम प्रिंगल को 20 के स्कोर पर चलता कर दिया है, विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा। नीदरलैंड्स का स्कोर 87 के स्कोर पर 6 विकेट हो गया है।
आर अश्विनी ने कॉलिन एकरमैन और टॉम कूपर का विकेट चटकाकर उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया है।
Two wickets in an over for @ashwinravi99.
Colin Ackermann & Tom Cooper depart.
Live – https://t.co/GVdXQKGVh3 #INDvNED #T20WorldCup pic.twitter.com/BMqKYM0UzO
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
ध्यान रहे कि नीदरलैंड का शुरुआती प्रदर्शन बेहद ही दुरूह पूर्ण रहा है। नीदरलैंड की आधी टीम आउट हो चुकी है। भारत के आगे नीदरलैंड्स पूरी तरह पस्त नजर आ रही है और सिर्फ 63 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है। नीदरलैंड्स को 44 बॉल में 117 रनों की जरूरत है।
पस्त हुई नीदरलैंड की आधी टीम
टीम इंडिया ने नीदरलैंड को 180 रनों का टारगेट दिया है। भारत ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। सूर्या कुमार यादव ने शानदार पारी खेली। यादव 25 गेंदों में 51 रन बना डाले। वहीं विराट कोहली ने लगातार दूसरे मुकाबले में फिफ्टी जड़ी है। कोहली ने 44 गेंदों में 62 रन ठोके।
Suryakumar Yadav finishes the India innings in style ⚡
Will Netherlands chase the target?#NEDvIND |?: https://t.co/2eJmEzrmPu pic.twitter.com/8ElXhO8KdW
— ICC (@ICC) October 27, 2022
टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका
टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है। बता दें कि रोहित शर्मा 53 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। रोहित शर्मा ने 39 बॉल की इस पारी में 4 चौके, 3 छक्के जमाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा।
रोहित शर्मा ने पूरे किए फिफ्टी रन
रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। उनकी फिफ्टी पूरी होने के बाद दर्शक दीर्घा में बैठे प्रशंसकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच चुका है।
T20 WC 2022. WICKET! 11.6: Rohit Sharma 53(39) ct Colin Ackermann b Fred Klaassen, India 84/2 https://t.co/Zmq1aoJthi #INDvNED #T20WorldCup
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022
भारतीय को पहला झटका लगा है। उप-कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर फैंस को निराशा किया है। वान मीकेरन ने केएल राहुल को 9 रन बनाकर पवैलियन भेज दिया है।
? Toss & Team News ?@ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bat against Netherlands.
Follow the match ? https://t.co/Zmq1aoK16Q #T20WorldCup | #INDvNED
A look at our Playing XI ? pic.twitter.com/mZZfXwg67d
— BCCI (@BCCI) October 27, 2022