India vs Netherlands, T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी, पाकिस्तान के अब नीदरलैंड को चटाई धूल, दी इतने रनों से मात

India vs Netherlands, T20 World Cup 2022: बता दें कि ये पहली मर्तबा है कि जब भारतीय टीम और नीदरलैंड आमने सामने थीं। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में प्लेइंग-11 कोई बदलाव नहीं किया था। भारत ने पहले मुकाबले में रोमांचक मुकाबले पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया दिया था। इसके अलावा नीदरलैंड को पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी। टी-20 विश्व कप मुकाबले में नीदरलैंड की यह लगातार दूसरी हार है।

Avatar Written by: October 27, 2022 12:51 pm
Team India

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप में आज टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के बीच हुआ। जिसमें टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी रहा है। आपको यह जानकर हर्ष होगा कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान के बाद आज नीदरलैंड को भी करारी शिकस्त दे दी। भारतीय टीम ने नीदरलैंड को 56 रनों से मात दी है। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मं नीदरलैंड के सामने 180 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में नीदरलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। बता दें कि ये पहली मर्तबा है कि जब भारतीय टीम और नीदरलैंड आमने सामने थीं। दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में प्लेइंग-11 कोई बदलाव नहीं किया था।

भारत ने पहले मुकाबले में रोमांचक मुकाबले पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया दिया था। इसके अलावा नीदरलैंड को पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी। टी-20 विश्व कप मुकाबले में नीदरलैंड की यह लगातार दूसरी हार है। भारत की ओर भुवनेश्वर कुमार, हर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, आर अश्विन ने 2-2 विकेट ली है। विश्व कप में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-2 में टॉप स्थान हासिल कर लिया है।

अपडेट-   

टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ 56 रनों से विरोधी टीम को पटखनी देकर मैच जीत लिया है। जिसके बाद भारतीय प्रशंसकों की खुशी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्य कुमार यादव ने अर्धशातक लगाए।

नीदरलैंड का एक और विकेट गिरा 

नीदरलैंड्स को एक और झटका लगा है और अब उसकी हार पक्की नज़र आ रही है। मोहम्मद शमी ने टिम प्रिंगल को 20 के स्कोर पर चलता कर दिया है, विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा। नीदरलैंड्स का स्कोर 87 के स्कोर पर 6 विकेट हो गया है।

आर अश्विनी ने कॉलिन एकरमैन और टॉम कूपर का विकेट चटकाकर उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया है।

ध्यान रहे कि नीदरलैंड का शुरुआती प्रदर्शन बेहद ही दुरूह पूर्ण रहा है। नीदरलैंड की आधी टीम आउट हो चुकी है। भारत के आगे नीदरलैंड्स पूरी तरह पस्त नजर आ रही है और सिर्फ 63 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है। नीदरलैंड्स को 44 बॉल में 117 रनों की जरूरत है।

पस्त हुई नीदरलैंड की आधी टीम

टीम इंडिया ने नीदरलैंड को 180 रनों का टारगेट दिया है। भारत ने 20 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर 179 रन बनाए। सूर्या कुमार यादव ने शानदार पारी खेली। यादव 25 गेंदों में 51 रन बना डाले। वहीं विराट कोहली ने लगातार दूसरे मुकाबले में फिफ्टी जड़ी है। कोहली ने 44 गेंदों में 62 रन ठोके।

टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका 

टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है। बता दें कि रोहित शर्मा 53 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। रोहित शर्मा ने 39 बॉल की इस पारी में 4 चौके, 3 छक्के जमाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा।

रोहित शर्मा ने पूरे किए फिफ्टी रन 

रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए अपनी  फिफ्टी पूरी कर ली है। उनकी फिफ्टी पूरी होने के बाद दर्शक दीर्घा में बैठे प्रशंसकों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच चुका है।

भारतीय को पहला झटका लगा है। उप-कप्तान केएल राहुल ने एक बार फिर फैंस को निराशा किया है। वान मीकेरन ने केएल राहुल को 9 रन बनाकर पवैलियन भेज दिया है।