News Room Post

WTC Final: संभलकर खेली तो ओवल में टीम इंडिया आज तोड़ सकती है ये रिकॉर्ड, जानिए कितनी बार बड़ा स्कोर चेज का है भारत को एक्सपीरिएंस

rohit sharma with wtc trophy

लंदन। ओवल ग्राउंड पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला जा रहा है। आज चैंपियनशिप के फाइनल मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। टीम इंडिया को आज जीत के लिए 280 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 444 रन का लक्ष्य दिया गया है। जिसे हासिल करने की राह में 3 विकेट रोहित शर्मा की सेना गंवा चुकी है। यानी टीम इंडिया के पास इस बड़े लक्ष्य को चेज करने के लिए 7 बैट्समैन ही हैं। अगर टीम इंडिया आज 280 रन बना लेती है, तो ओवल के मैदान पर ये नया रिकॉर्ड होगा। फिलहाल ओवल मैदान पर 121 साल पुराना रन चेज का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है। 11 अगस्त 1902 को इंग्लैंड की टीम ने ओवल पर 9 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया से 1 विकेट से मैच जीता था।

ओवल के मैदान पर और बड़ी जीत की बात करें, तो 22 अगस्त 1963 को वेस्टइंडीज ने यहां 2 विकेट पर 255 रन बनाकर इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी थी। 10 अगस्त 1972 को ऑस्ट्रेलिया ने ओवल पर 5 विकेट खोकर 242 रन चेज किए थे। उसने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। जबकि, 4 अगस्त 1988 को वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट खोकर इंग्लैंड के खिलाफ 226 रन बनाए थे। इस मैच में इंग्लैंड 8 विकेट से हारी थी। अगर आज टीम इंडिया कोई और विकेट नहीं खोती है, तो वो ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से डब्ल्यूटीसी का फाइनल हरा सकती है।

अगर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन चेज की बात करें, तो भारत दो बार ऐसा कर चुका है। पहले 7 अप्रैल 1976 को टीम इंडिया ने महा शक्तिशाली माने जाने वाले वेस्टइंडीज को 4 विकेट पर 406 रन बनाकर शिकस्त दी थी। वहीं, 11 दिसंबर 2008 को भारत ने 4 विकेट पर 387 रन बनाकर इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था। इसके अलावा 9 मई 2003 को वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट खोकर 418 रन बनाए थे। 17 दिसंबर 2008 को साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 414 रन ठोके थे और मैच जीता था। अन्य बड़े रन चेज की बात करें, तो 22 जुलाई 1948 को 3 विकेट पर 404 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड से मैच जीता था। 3 फरवरी 2021 को वेस्टइंडीज ने 7 विकेट पर 395 रन बनाकर बांग्लादेश को परास्त किया था। वहीं, 14 जुलाई 2017 को श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 विकेट खोकर 391 रन चेज कर मैच जीता था।

*सभी फोटो ICC के सौजन्य से*

Exit mobile version