News Room Post

IND vs AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी टीम इंडिया, लेकिन इन खिलाड़ियों ने संभाला मोर्चा, तो चखा दिया ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे ओडीआई सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ किया है। भारत ने टॉस जीतकर कंगारू टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ही सिमटकर रह गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहले तो ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। लेकिन, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जोड़ी  ने टीम इंडिया को हार के मुंह से निकालने में अपना अहम योगदान दिया। आइए , आगे कि रिपोर्ट में जानते हैं कि किस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहा?

यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 59 रन पर ही आठ विकेट गंवा दिए थे। कंगारू टीम के सभी खिलाड़ी टीम इंडिया के तरकश बल्लेबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखरते जा रहे थे। ऐसे में कैसे भी करके कंगारू टीम ने खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन कोशिश भी कुछ असरदायक साबित नहीं हो पाई। बता दें कि सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श के पवेलियन लौटते ही कंगारू टीम का बुरा दौर शुरू हो गया। मार्श के बाद मैदान में आया कोई भी खिलाड़ी टीम को जीत की राह में अग्रसर करने की दिशा में कोई खास योगदान ना दे सका। टीम में मिशेल के योगदान का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि वो एक ऐसे खिलाड़ी थे, जो 65 गेंदों में 81 रन बना सकें। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 22 रन, मार्नस लाबुशेन ने 15 रन, जोश इंग्लिश ने 26 रन और कैमरन ग्रीन ने 12 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के अन्य बल्लेबाजों की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि कोई दूसरा 10 रन का आंकड़ा भी पार ना कर सका। आइए,  आगे जानते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा ।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत दयनीय ही रही। टीम इंडिया की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि 19.2 ओवर में महज 83 रन पर ही आधे से ज्यादा खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। ईशान किशन 3 रन और विराट कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए। शुभमन गिल का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वे 20 रन बनाकर ही पवेलियन रवाना हो गए। हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए।

इसके बाद केएल राहुल और रविंद्र ज़डेजा की शानदार पारी ने मिलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दोनों ने मिलकर106 रन की पारी खेली, जिसमें से जडेजा ने 41 और राहुल ने 75 रन बनाए। इस तरह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का पताका फहराया।

Exit mobile version