नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहे ओडीआई सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने जीत के साथ किया है। भारत ने टॉस जीतकर कंगारू टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ही सिमटकर रह गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहले तो ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी। लेकिन, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने टीम इंडिया को हार के मुंह से निकालने में अपना अहम योगदान दिया। आइए , आगे कि रिपोर्ट में जानते हैं कि किस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहा?
1ST ODI. India Won by 5 Wicket(s) https://t.co/BAvv2E8K6h #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 59 रन पर ही आठ विकेट गंवा दिए थे। कंगारू टीम के सभी खिलाड़ी टीम इंडिया के तरकश बल्लेबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखरते जा रहे थे। ऐसे में कैसे भी करके कंगारू टीम ने खुद को संभालने की कोशिश की, लेकिन कोशिश भी कुछ असरदायक साबित नहीं हो पाई। बता दें कि सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श के पवेलियन लौटते ही कंगारू टीम का बुरा दौर शुरू हो गया। मार्श के बाद मैदान में आया कोई भी खिलाड़ी टीम को जीत की राह में अग्रसर करने की दिशा में कोई खास योगदान ना दे सका। टीम में मिशेल के योगदान का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि वो एक ऐसे खिलाड़ी थे, जो 65 गेंदों में 81 रन बना सकें। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 22 रन, मार्नस लाबुशेन ने 15 रन, जोश इंग्लिश ने 26 रन और कैमरन ग्रीन ने 12 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के अन्य बल्लेबाजों की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि कोई दूसरा 10 रन का आंकड़ा भी पार ना कर सका। आइए, आगे जानते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा ।
#TeamIndia go 1⃣-0⃣ up in the series! ? ?
An unbeaten 1⃣0⃣8⃣-run partnership between @klrahul & @imjadeja as India sealed a 5⃣-wicket win over Australia in the first #INDvAUS ODI ? ?
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/hq0WsRbOoC
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की शुरुआत दयनीय ही रही। टीम इंडिया की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि 19.2 ओवर में महज 83 रन पर ही आधे से ज्यादा खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे। ईशान किशन 3 रन और विराट कोहली 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए। शुभमन गिल का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वे 20 रन बनाकर ही पवेलियन रवाना हो गए। हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए।
.@klrahul scored a gritty unbeaten half-century in the chase & was #TeamIndia‘s top performer from the second innings of the first #iNDvAUS ODI ??
A summary of his batting display ? pic.twitter.com/hSadbSphCp
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
इसके बाद केएल राहुल और रविंद्र ज़डेजा की शानदार पारी ने मिलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दोनों ने मिलकर106 रन की पारी खेली, जिसमें से जडेजा ने 41 और राहुल ने 75 रन बनाए। इस तरह से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का पताका फहराया।
1⃣ Brilliant catch
2⃣ Wickets
4⃣5⃣* RunsFor his superb all-round performance, @imjadeja bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Australia in the first #INDvAUS ODI ? ?
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/xaPDmpRX0p
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023