News Room Post

IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका टी-20 मुकाबला क्रिकेट प्रेमी ऐसे देख सकते हैं Free?, जानिए यहां

hardik and surya

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी यानि कल से 3 मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेलने उतरेगी। भारत और श्रीलंका के बीच भारतीयसमयानुसर शाम 7 बजे खेला जाएगा। इसके अलावा भारत और श्रीलंका की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। नए साल पर टीम इंडिया श्रीलंका को हराकर जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी। खास बात ये है कि टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे दिग्गजों को रेस्ट दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ टीम ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। ज्ञात हो कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा के बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। इसके बाद वो टीम से बाहर हो गए थे।

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट किस-किस चैनल पर देख सकते हैं?

क्रिकेट फैंस भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट किस चैनल पर देख सकते है। बता दें कि फैंस घर बैठे भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर उठा सकते हैं। इसके अलावा  स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट पर मैच का आनंद उठा सकते है।

फ्री में यहां देख सकते हैं भारत-श्रीलंका टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट मैच?

यदि क्रिकेट प्रेमी भारत और श्रीलंका टी20 सीरीज का लाइव टेलिकास्ट फ्री में देखना चाहते है तो फैंस डीडी स्पोर्ट्स पर डीडी फ्री डिश पर इस सीरीज का आनंद उठा सकते है। इसके अलावा भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफार्म पर भी देख सकते है। दर्शक डिज्नी हॉटस्टार (Disney+Hotstar) और वेबसाइट पर टी20 सीरीज मुकाबले को देख सकते हैं।

 

Exit mobile version