News Room Post

Rivaba Jadeja: पहले पैर छुए फिर गले लगाया.., पति की बेहतरीन पारी देख रिवाबा के इस हरकत से फैंस हुए खुश, सोशल मीडिया पर की जमकर तारीफ

Rivaba Jadeja: इस मैच में चेन्नई ने 15 ओवर का मैच खेला जिसमें उन्हें जीत के लिए 165 रन चाहिए थे। लास्ट की दो बॉल में जडेजा के बल्ले ने जादू दिखाया और एक बार छक्का और एक बार चौका मारा। मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों में जश्न देखने को मिला। वहीं एक पल ने सबका ध्यान खींचा और वो था चेन्नई की जीत के बाद जडेजा की पत्नी रिवाबा ने उनके पैर छूए।

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 2023 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन उसके कुछ खास मूमेंट अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कल के मैच को सीएसके ने जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस ट्रॉफी को जीत चेन्नई भी मुम्बई इंडियन्स की बराबरी में पांच बार आईपीएल जीतने वाली टीम बन गई है। पहले तो मैच ने इस खेल को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, कहते है ना कि लोगों की दुआएं काम आई और बारिश रुकी और मैच हुआ। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीत कर बॉलिंग को चुना जिसमें गुजरात ने 214 रन बनाए थे। यह खेल 20 ओवर का हुआ था। बरहाल बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी और मैच को रुकवा दिया। जिसके बाद रात के 12.10 पर मैच शुरू किया गया। इस मैच में चेन्नई ने 15 ओवर का मैच खेला जिसमें उन्हें जीत के लिए 171 रन चाहिए थे। आखिर की दो बॉल में जडेजा के बल्ले ने जादू दिखाया और एक बार छक्का और एक बार चौका मारा। मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों में जश्न देखने को मिला। वहीं एक पल ने सबका ध्यान खींचा और वो था चेन्नई की जीत के बाद जडेजा की पत्नी रिवाबा ने उनके पैर छूए।

जडेजा की पत्नी ने उनके पैर छुए

दरअसल, कल के मुकाबले को जीतने के बाद जडेजा खुशी से पूरे ग्राउंड में घूमने लगे और फिर वह महेन्द्र सिंह धोनी के पास पहुंचे। उस दौरान माही ने जडेजा को गोद में उठा लिया। इधर जडेजा की पत्नी रिवाबा अपने बच्चों के साथ मैदान में पहुंची। जहां वह मैदान में पहुंचते ही उन्होंने पहले रवीन्द्र जडेजा के पैर छूए फिर उनसे गले मिली। ये सब कैमरे में कैद हुआ और तब से ही पूरे सोशल मीडिया पर लोग रिवाबा की तारीफ कर रहे है।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे है तारीफ

आपको बता दें कि रिवाबा एक विधायक है और गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थी। उनकी सादगी को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। रिवाबा ग्रीन साड़ी में सिंपल लुक में नजर आई जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। रिवाबा ने अपने पति के पैर छूए फिर गले लगाया जिसको देखकर हर कोई कह रहा है कि अपने सनातन धर्म की परंपरा को रिवाबा नहीं भूली है।

Exit mobile version