नई दिल्ली। आईपीएल सीजन 2023 भले ही खत्म हो गया हो लेकिन उसके कुछ खास मूमेंट अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कल के मैच को सीएसके ने जीत कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस ट्रॉफी को जीत चेन्नई भी मुम्बई इंडियन्स की बराबरी में पांच बार आईपीएल जीतने वाली टीम बन गई है। पहले तो मैच ने इस खेल को खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, कहते है ना कि लोगों की दुआएं काम आई और बारिश रुकी और मैच हुआ। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीत कर बॉलिंग को चुना जिसमें गुजरात ने 214 रन बनाए थे। यह खेल 20 ओवर का हुआ था। बरहाल बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी और मैच को रुकवा दिया। जिसके बाद रात के 12.10 पर मैच शुरू किया गया। इस मैच में चेन्नई ने 15 ओवर का मैच खेला जिसमें उन्हें जीत के लिए 171 रन चाहिए थे। आखिर की दो बॉल में जडेजा के बल्ले ने जादू दिखाया और एक बार छक्का और एक बार चौका मारा। मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों में जश्न देखने को मिला। वहीं एक पल ने सबका ध्यान खींचा और वो था चेन्नई की जीत के बाद जडेजा की पत्नी रिवाबा ने उनके पैर छूए।
जडेजा की पत्नी ने उनके पैर छुए
दरअसल, कल के मुकाबले को जीतने के बाद जडेजा खुशी से पूरे ग्राउंड में घूमने लगे और फिर वह महेन्द्र सिंह धोनी के पास पहुंचे। उस दौरान माही ने जडेजा को गोद में उठा लिया। इधर जडेजा की पत्नी रिवाबा अपने बच्चों के साथ मैदान में पहुंची। जहां वह मैदान में पहुंचते ही उन्होंने पहले रवीन्द्र जडेजा के पैर छूए फिर उनसे गले मिली। ये सब कैमरे में कैद हुआ और तब से ही पूरे सोशल मीडिया पर लोग रिवाबा की तारीफ कर रहे है।
संस्कार, परंपरा ❤️
जडेजा की पत्नी ने पहले अपने पति का पैर छुआ?@imjadeja @Rivaba4BJP#RavindraJadeja #IPL2023Final #MSDhoni #MSDhoni? #CSKvGT #IPL2023Final pic.twitter.com/9S7AS6NfhJ— ?नागवंशी विवेक?(सनातनी)? (@nagwansivivek1) May 30, 2023
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे है तारीफ
आपको बता दें कि रिवाबा एक विधायक है और गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर नॉर्थ सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थी। उनकी सादगी को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। रिवाबा ग्रीन साड़ी में सिंपल लुक में नजर आई जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। रिवाबा ने अपने पति के पैर छूए फिर गले लगाया जिसको देखकर हर कोई कह रहा है कि अपने सनातन धर्म की परंपरा को रिवाबा नहीं भूली है।
Brilliant, This Video has My Heart ❤️
Indian Culture, Unapologetically Proudpic.twitter.com/9XUSpNAa6E
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) May 30, 2023
?? ??? ????!
Two shots of excellence and composure!
Finishing in style, the Ravindra Jadeja way ?#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/EbJPBGGGFu
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
RAVINDRASINH JADEJA !!!!!
OH MY GODDDDDDDDDDDDDD
? ???????#CSKvsGT #IPLOnStar @StarSportsIndia @imjadeja @ChennaiIPL ?WHAT A FINISH !!!! WHAT A FINAL !!!!! #RavindraJadeja #Jadeja #Jaddu #IPL2023Final @IPL #ChennaiSuperKings pic.twitter.com/PjJO1P2UxO
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 29, 2023