News Room Post

Shubman Gill fined: अंपायर के खिलाफ ट्वीट करना पड़ा भारी, अब ICC ने शुभमन गिल को सुनाई ये बड़ी सजा

Shubman Gill fined

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले का नतीजा सामने आ चुका है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत हासिल हुई है। कंगारुओं ने भारतीय टीम को 209 रनों से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच ये मुकाबला लंदन के ओवल में खेला गया था। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद भी इसे लेकर चर्चा जारी है। एक तरफ जहां ICC ने जहां भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। तो वहीं, अब टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी बड़ा झटका दिया है…

शुभमन गिल पर लगा इतना जुर्माना

ICC ने टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) पर मैच फीस का 15% का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना उनके एक ट्वीट के बाद लगाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल मुकाबले के चौथे दिन शुभमन गिल के कैच पर काफी बवाल हुआ था। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि शुभमन गिल ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर शॉर्ट मारा था। गिल के कैच को वहां खड़े कैमरून ग्रीन लपक लेते हैं। थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) ने शुभमन गिल को आउट दे दिया था लेकिन रिप्ले में साफ देखा गया था कि गेंद जमीन पर लगी हुई थी।

अंपायर के गलत फैसले से सभी हैरान थे। बाद में मैच खत्म होते ही शुभमन गिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में साफ दिख रहा था कि वो कैच आउट नहीं थे। बॉल जमीन पर थी जिसे सफाई के साथ कैमरून ग्रीन लपक कर हाथों में उठा लेते हैं। शुभमन गिल के इस ट्वीट पर बवाल हो रहा है।


अंपायर के फैसले की आलोचना करने मामले में उनके खिलाफ उनकी मैच फीस का 15% का जुर्माना लगाया है। गिल पर अनुच्छेद 2.7 का उल्लंघन करने का आरोप है। ये अनुच्छेद 2.7, अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी से जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version