News Room Post

World Cup 2023: फाइनल से पहले भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे दिग्गज राजनेता, दे रहे ढेर सारी शुभकामनाएं

World Cup 2023: वहीं भाजपा सरकार के नेता और मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस बार हमारे खिलाड़ी फार्म हैं और उनके अंदर जीतने की एक आग है। मैं और पूरा देश टीम पर पूरा भरोसा रखते हैं कि वो विश्न कप लेकर ही आएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

नई दिल्ली। आज का दिन हर देशवासी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज है विश्व कप का फाइनल। फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच 2 बजे से शुरू होने वाला है। कल से ही टीम को जिताने के लिए यज्ञ और पूजा-पाठ किया जा रहा है। हर किसी को उम्मीद है कि विश्न कप की ट्रॉफी भारत की झोली में ही गिरेगी,लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया पांच बार विश्व कप जीतने वाली टीम है, इसलिए मुकाबला तो टक्कर का होने वाला है। इसी बीच टीम के लिए शुभकामनाएं संदेश में आने शुरू हो चुके हैं। राजनेताओं ने टीम को मैच के लिए शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है, तो चलिए जानते हैं कि किसने क्या कहा है।


अखिलेश यादव भी बोले

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टीम को मैच से पहले शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं कामना करता हूं कि बैट्समैन और विशेषकर बॉलर्स दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करें। पूरे देश को टीम से बहुत उम्मीद है और कोई यही चाहता है कि भारत ही इस बार वर्ल्ड कप जीते। उन्होंने कहा कि इस बार विश्व कप में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।कनार्टक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने टीम को लेकर कहा कि हमारी टीम हमेशा से हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है..कर्नाटक सरकार और देश की जनता की तरफ से टीम को ढेर सारी शुभकानाएं। हमें पूरा भरोसा है कि विश्व कप जीतकर टीम देश का सम्मान और गौरव जरूर बढ़ाएगी। पूरा देश मैच देखता है और आज भी पूरी दुआओं के साथ देखेंगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने दी शुभकामनाएं

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी टीम को मैच से पहले शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि टीम का विश्व कप में प्रदर्शन पहले से ही शानदार रहा है। किसी भी टीम के लिए फाइनल में आना भी बड़ी बात होती है..। हमें यकीन है कि पहले भी हमने अच्छा खेला है और आज भी अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे।  मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं।


वहीं भाजपा सरकार के नेता और मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस बार हमारे खिलाड़ी फार्म हैं और उनके अंदर जीतने की एक आग है। मैं और पूरा देश टीम पर पूरा भरोसा रखते हैं कि वो विश्न कप लेकर ही आएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे । गौरतलब है कि मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कई शीर्ष अधिकारी, बॉलीवुड स्टार्स पहुंचेंगे।

Exit mobile version