
नई दिल्ली। आज का दिन हर देशवासी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज है विश्व कप का फाइनल। फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच 2 बजे से शुरू होने वाला है। कल से ही टीम को जिताने के लिए यज्ञ और पूजा-पाठ किया जा रहा है। हर किसी को उम्मीद है कि विश्न कप की ट्रॉफी भारत की झोली में ही गिरेगी,लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया पांच बार विश्व कप जीतने वाली टीम है, इसलिए मुकाबला तो टक्कर का होने वाला है। इसी बीच टीम के लिए शुभकामनाएं संदेश में आने शुरू हो चुके हैं। राजनेताओं ने टीम को मैच के लिए शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है, तो चलिए जानते हैं कि किसने क्या कहा है।
#CWC2023Final | #INDvsAUSfinal
Wishes pour in for #TeamIndia ahead of the World Cup final.
“It’s a big thing to have reached the final. We believe they (#TeamIndia) will do well,” says @asadowaisi.
Fully primed to support the team…: @HardeepSPuri to #TimesNow pic.twitter.com/66wmi0yGT4
— TIMES NOW (@TimesNow) November 19, 2023
🎙️ #TeamIndia Captain Rohit Sharma addressing the pre-match press conference ahead of the #CWC23 Final 🏟️#MenInBlue | #INDvAUS pic.twitter.com/7SgUX0ws9q
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
अखिलेश यादव भी बोले
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टीम को मैच से पहले शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैं कामना करता हूं कि बैट्समैन और विशेषकर बॉलर्स दोनों ही अच्छा प्रदर्शन करें। पूरे देश को टीम से बहुत उम्मीद है और कोई यही चाहता है कि भारत ही इस बार वर्ल्ड कप जीते। उन्होंने कहा कि इस बार विश्व कप में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।कनार्टक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने टीम को लेकर कहा कि हमारी टीम हमेशा से हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है..कर्नाटक सरकार और देश की जनता की तरफ से टीम को ढेर सारी शुभकानाएं। हमें पूरा भरोसा है कि विश्व कप जीतकर टीम देश का सम्मान और गौरव जरूर बढ़ाएगी। पूरा देश मैच देखता है और आज भी पूरी दुआओं के साथ देखेंगा।
GOOD LUCK #TeamIndia 🇮🇳
For #CWC23 final #INDvAUS #CricketWorldCup2023 . My SandArt at Puri beach in Odisha. @BCCI pic.twitter.com/aM2nIUDLSQ— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) November 19, 2023
All the best 𝐓𝐞𝐚𝐦 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 🇮🇳 🙏
ಜೈ ಶ್ರೀ ರಾಮ ❤🙏#INDvsAUSfinal #INDvAUS#CWC2023Final #JaiShreeRam pic.twitter.com/nJgGniZTpt
— Anitha Chandra 🇮🇳 (@Anitha_Chandraa) November 19, 2023
असदुद्दीन ओवैसी ने दी शुभकामनाएं
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी टीम को मैच से पहले शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि टीम का विश्व कप में प्रदर्शन पहले से ही शानदार रहा है। किसी भी टीम के लिए फाइनल में आना भी बड़ी बात होती है..। हमें यकीन है कि पहले भी हमने अच्छा खेला है और आज भी अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे। मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं।
The day has been arrived. Let’s Bring Back the world cup. Best wishes To Team India 🇮🇳#INDvsAUSfinal #Worldcupfinal2023 pic.twitter.com/75cJSfNqeq
— Jr NTR Fan Club (@JrNTRFC) November 19, 2023
The atmosphere is crazy. #INDvsAUSfinal
Indian Cricket fans have started coming at Narendra Modi Stadium. pic.twitter.com/mgF0dsiLTZ
— Daily India (@DailyIndiaX) November 19, 2023
वहीं भाजपा सरकार के नेता और मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस बार हमारे खिलाड़ी फार्म हैं और उनके अंदर जीतने की एक आग है। मैं और पूरा देश टीम पर पूरा भरोसा रखते हैं कि वो विश्न कप लेकर ही आएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे । गौरतलब है कि मैच देखने के लिए स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कई शीर्ष अधिकारी, बॉलीवुड स्टार्स पहुंचेंगे।