News Room Post

Vinesh Phogat Takes Retirement From Wrestling: ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई…’, पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफिकेशन के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने खेल से लिया संन्यास

Vinesh Phogat Takes Retirement From Wrestling: विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण 50 किलोग्राम वर्ग की रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश फोगाट ने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देने की अपील खेल पंचाट से की है। इस पर आज फैसला आ सकता है।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक की 50 किलोग्राम रेसलिंग स्पर्धा से डिस्क्वालिफाई होने वाली पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास लेने का एलान कर दिया है। विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण 50 किलोग्राम वर्ग की रेसलिंग स्पर्धा के फाइनल से पहले डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। विनेश ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी मां के नाम संदेश के जरिए खेल से संन्यास लेने का एलान किया। विनेश फोगाट पहले 53 किलोग्राम वर्ग में रेसलिंग करती थीं, लेकिन पेरिस ओलंपिक में उन्होंने 50 किलोग्राम भार वर्ग की रेसलिंग स्पर्धा में हिस्सा लिया था और शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

सेमीफाइनल जीतने के बाद विनेश फोगाट ने पेरिस से ही अपनी मां से लाइव चैट की थी। उत्साहित दिख रहीं विनेश फोगाट ने अपनी मां से उस वक्त कहा था कि अब तो गोल्ड मेडल जीतकर ही लौटेंगी, लेकिन डिस्क्वालिफाई होने के बाद उनका ये सपना टूट गया। उन्होंने लिखा कि कुश्ती उनसे जीत गई। विनेश ने हालांकि खेल पंचाट से अपील की है कि उनको संयुक्त तौर पर पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल दिया जाए। विनेश की इस अपील पर आज फैसला आने की उम्मीद है। विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई होने के बाद देशभर में लोग बहुत दुखी है। साथ ही तमाम लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जताई है।

जानकारी के मुताबिक सेमीफाइनल स्पर्धा जीतने के बाद ही विनेश का वजन 50 किलोग्राम से 2 किलोग्राम ज्यादा हो गया था। इसे घटाने के लिए उन्होंने रातभर मेहनत की थी। साइक्लिंग, स्किपिंग तो विनेश फोगाट ने की ही थी। सपोर्ट स्टाफ ने उनके बाल तक काट दिए थे। साथ ही वजन घटाने के लिए उनके कपड़े तक काटकर छोटे किए गए, लेकिन फिर भी विनेश का वजन 100 ग्राम ज्यादा निकल गया। विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास लेने के साथ ही अब वो इस खेल की प्रतियोगिताओं में नहीं दिखेंगी।

Exit mobile version