News Room Post

Virat Kohli Break to White-ball Cricket: वनडे-टी20 फॉर्मेट से कोहली लेंगे संन्यास?, अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज

नई दिल्ली। व्हाइट बॉल क्रिकेट में सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वर्ल्ड कप के बाद भारत के सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। सभी खिलाड़ी अपने परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। भारतीय टीम अभी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टी 20 मैच की सीरीज खेल रही है। इसके बाद भारत को साउथ अफ्रीका जाना है जहां उसे साउथ अफ्रीका के साथ टी-20, वनडे और टेस्ट मैच खेलना है। ऐसे में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के लिए चयन जल्द हो सकता है। लेकनि उससे पहले एक बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है।

भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मात्र 6 टी 20 मैच खेलने है ऐसे में बचे हुए टी-20 मैच वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं। खबरों के अनुसार, विराट कोहली ने BCCI को बता दिया है कि साउथ अफ्रीका में होने वाले वनडे और टी-20 मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। खबर तो ये भी है कि रोहित शर्मा भी वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे।

ऐसे में केएल राहुल या जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। भारत ने जब पिछली बार साउथ अफ्रीका का दौरा किया था उस समय भी केएल राहुल ने टीम की मेजबानी की थी।

ऐसे में मुमकिन है कि BCCI राहुल के अनुभव को देखते हुए उनको कप्तानी का जिम्मा सौंप सकता है। विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस इस खबर से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। कई दिग्गजों ने पहले ही यह कह दिया है कि आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में विराट और रोहित आपको खेलते हुए नहीं दिखेंगे। ऐसे में व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने के इस खबर ने फैंस को डरा दिया है अब देखना होगा विराट और रोहित के ब्रेक लेने की खबर में कितनी सच्चाई है। फ़िलहाल विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं।

Exit mobile version