News Room Post

Pakistan: ‘ठा, ठां… ये बंदूकें मत चलाओ..’ नए साल के मौके पर पाकिस्तानियों पर भड़के वसीम अकरम, देखें Video

vasim akram

नई दिल्ली। नए साल 2022 की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि अभी कोरोना का कहर जारी है लेकिन बावजूद इसके नए साल के पहले दिन देश और दुनियाभर में जमकर आतिशबाजी हुई। नए साल का जश्न मनाने के वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी नए साल पर जश्न का माहौल रहा। इस दौरान वहां कई लोगों ने हवाई फायरिंग भी की। नए साल की शुरूआत में इस फायरिंग से पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम काफी नाराज दिखे। जिसके बाद उन्होंने अपने मुल्क (पाकिस्तान) के लोगों को नसीहत दी है।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम का कहना है कि लोग नए साल का जश्न हवाई फायरिंग करने की बजाय पटाखों से कर सकते हैं। मुल्क के लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अगर वो नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो हवाई फायरिंग करने के बजाय लोग पटाखे खरीद लें और जश्न के लिए उनका इस्तेमाल करें। इसके साथ ही तेज गेंदबाज ने लोगों से अपील की कि वो बच्चों के सामने दिखावा करना बंद करें।

बता दें, वसीम अकरम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को नए साल की बहुत शुभकामनाएं। मैं आप लोगों से एक अपील भी करना चाहता हूं। आपको अपने बच्चों को दिखावा बंद करना सिखाना चाहिए, क्योंकि नए साल की शुरुआत के साथ ही बंदूक से हवाई गोलीबारी शुरू हो गई थी। मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण अनुरोध करना चाहता हूं– क्या हम अपने बच्चों को दिखावा बंद करना सिखा सकते हैं। मैं दिखावा क्यों कह रहा हूं? आधी रात होते ही फायरिंग शुरू हो गई. ठा, ठां, ठुज,..। आप बड़े रैंबो तो हो नहीं, जाओ कुछ पटाखे खरीदो जैसे मैंने अपनी बेटी के लिए खरीदा।’

इसे लेकर अकरम ने आगे कहा कि अगर हवा में चलाई जाती है तो वो किसी के लिए भी नुकसान कर देती है। पूर्व पेसर ने कहा, ‘याद रखें, हवा में चलाई गई गोली अंततः नीचे आती है और नीचे आने पर यह किसी को भी घायल कर सकती है। वह आपका रिश्तेदार या सड़क पर कोई राहगीर हो सकता है। हमें एक राष्ट्र के रूप में विकसित होना चाहिए। हम अब भी वही कर रहे हैं जो हम 70 के दशक में कर रहे थे। मुझे उम्मीद है कि आप लोग मेरे इस संदेश को सही से समझेंगे।’

आपको बता दें, पाकिस्तान के कराची में नए साल के दिन जश्न के साथ ही मातम का भी माहौल रहा। नए साल के जश्न के बीच कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग की जिसमें इसमें एक की मौत हो गई तो वहीं, 15 लोग घायल हो गए थे। हालांकि यहां ध्यान हो कराची में इस तरह की फायरिंग पर रोक थी लेकिन बावजूद इसके ये घटनाएं देखने को मिली।

Exit mobile version