नई दिल्ली। क्रिकेट को लेकर दीवानगी क्या होती है इसका नज़ारा आज मुंबई में देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में फैंस मरीन ड्राइव पर मौजूद हैं। इससे पहले जब भारतीय खिलाड़ियों को लेकर विमान मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा तो वहां पर उस विमान का विशेष स्वागत किया गया। रन वे पर विमान को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया।
दिल्ली से उड़ान भरने के बाद जब टीम इंडिया मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची तो उनका स्वागत वाटर कैनन सैल्यूट से किया गया। pic.twitter.com/us3hJ2xbUK
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 4, 2024
इस तरह की जल सलामी पहले कभी किसी टीम या किसी व्यक्ति विशेष को नहीं दी गई। अमूमन ऐसा होता है जब कोई नया विमान रन वे पर आता है या जब किसी नए एयरपोर्ट पर विमान उतरता या वहां से उड़ान भरता है तभी उसे वाटर कैनन सैल्यूट दिया जाता है।
भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बस मरीन ड्राइव पहुंची, जहां हजारों लोग मौजूद हैं। pic.twitter.com/5rUPj0s5MW
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 4, 2024
उधर, मुंबई में मरीन ड्राइव खचाखच क्रिकेट फैंस से भरी हुई है। हर कोई अपनी टीम और खिलाड़ियों के स्वातग में पलकें बिछाए खड़ा है। क्रिकेट के प्रति जुनून जैसा भारत में है शायद ही किसी और देश में ऐसा नज़ारा पहले कभी देखने को मिला हो। उधर, वानखेड़े स्टेडियम भी क्रिकेट फैंस से हाउस फुल हो चुका है और वहां मौजूद हर कोई शख्स बस टीम इंडिया के स्टेडियम पहुंचने का इंतजार कर रहा है।
Mumbai: Visuals from Wankhede Stadium where the stage is all set to welcome #T20WorldCup champions, Team India.
The victory parade of the team will culminate here at the Stadium. pic.twitter.com/XYvEUB4ckS
— ANI (@ANI) July 4, 2024
दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस आयुक्त को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में एकत्र हुए भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यातायात का कोई कुप्रबंधन या असुविधा न हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस को मरीन ड्राइव और उसके आसपास के क्षेत्र में भीड़ और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कहीं भी किसी प्रकार की अव्यवस्था के चलते कोई दुर्घटना न हो।