newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘Water Cannon Salute’ Given To Team India : मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया को दिया गया ‘वाटर कैनन सैल्यूट’, वीडियो देखकर रोमांच से भर जाएगा दिल

‘Water Cannon Salute’ Given To Team India : क्रिकेट को लेकर दीवानगी क्या होती है इसका नज़ारा आज मुंबई में देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में फैंस मरीन ड्राइव पर मौजूद हैं। उधर, वानखेड़े स्टेडियम भी क्रिकेट फैंस से हाउस फुल हो चुका है। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस आयुक्त को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि भीड़ के चलते किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

नई दिल्ली। क्रिकेट को लेकर दीवानगी क्या होती है इसका नज़ारा आज मुंबई में देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में फैंस मरीन ड्राइव पर मौजूद हैं। इससे पहले जब भारतीय खिलाड़ियों को लेकर विमान मुंबई हवाई अड्डे पर उतरा तो वहां पर उस विमान का विशेष स्वागत किया गया। रन वे पर विमान को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया।

इस तरह की जल सलामी पहले कभी किसी टीम या किसी व्यक्ति विशेष को नहीं दी गई। अमूमन ऐसा होता है जब कोई नया विमान रन वे पर आता है या जब किसी नए एयरपोर्ट पर विमान उतरता या वहां से उड़ान भरता है तभी उसे वाटर कैनन सैल्यूट दिया जाता है।

उधर, मुंबई में मरीन ड्राइव खचाखच क्रिकेट फैंस से भरी हुई है। हर कोई अपनी टीम और खिलाड़ियों के स्वातग में पलकें बिछाए खड़ा है। क्रिकेट के प्रति जुनून जैसा भारत में है शायद ही किसी और देश में ऐसा नज़ारा पहले कभी देखने को मिला हो। उधर, वानखेड़े स्टेडियम भी क्रिकेट फैंस से हाउस फुल हो चुका है और वहां मौजूद हर कोई शख्स बस टीम इंडिया के स्टेडियम पहुंचने का इंतजार कर रहा है।

दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस आयुक्त को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में एकत्र हुए भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यातायात का कोई कुप्रबंधन या असुविधा न हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस को मरीन ड्राइव और उसके आसपास के क्षेत्र में भीड़ और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कहीं भी किसी प्रकार की अव्यवस्था के चलते कोई दुर्घटना न हो।