News Room Post

Shahid Afridi vs Amit Mishra: आतंकी यासीन मलिक के समर्थन में उतरे अफरीदी, तो भड़के अमित मिश्रा, ऐसे दिया मुहंतोड़ जवाब

Amit Mishra and Yashin

नई दिल्ली। कश्‍मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Kashmir Separatist Leader Yasin Malik) को आज आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के जुर्म में सजा सुनाई जानी है। बीते दिनों हुई पूछताछ में यासीन मलिक ने खुद कबूल किया था कि उसने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की दिशा में अपना योगदान दिया था। बता दें कि दिल्ली स्थित एनआईए की अदालत ने यासीन को टेटर फंडिंग मामले दोषी ठहराया था। जिसे लेकर आज उसे सजा सुनाई जानी है, लेकिन यासीन को सजा सुनाए जाने के बाद पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है। तमाम पाकिस्तानी नेता केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। सभी के सभी ट्वीट कर केंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इसी क्रम में  पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी आतंकी यासीन मलिक के समर्थन में उतर आए। अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए ट्वीट कर लिखा कि, यासिन मलिक को सजा देने से घाटी में आजादी की जंग रूकने वाली नहीं है। भारत ने यासीन मलिक को झूठे मामले में फंसाया है।

वहीं आतंकी यासीन मलिक का समर्थन करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी के ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अमित मिश्रा ने रिएक्शन दिया है। अमित मिश्रा ने अफरीदी को जमकर खरी खोटी सुनाई है। अमित मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, प्रिय शाहीद अफरीदी उसने (यासीन मलिक) खुद कोर्ट रूम में  दोषी माना है। आपकी जन्मतिथि की तरह सब कुछ भ्रामक नहीं हो सकता है। बता दें कि अफरीदी पहले भी कश्मीर को लेकर जहर उगल चुके है।

आपको बता दें कि यासीन मलिक को सजा मिलने से पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, ‘अफरीदी विश्व को IIOJK में राजनीतिक कैदियों के साथ भारत सरकार के दुर्व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए। प्रमुख कश्मीरी नेता यासीन मलिक को फर्जी आतंकवाद के आरोपों में दोषी ठहराना व्यर्थ प्रयास है, भारत के मानवाधिकारों के हनन की आलोचना करने वाली 2 मौन आवाजें।’

Exit mobile version