News Room Post

India vs New Zealand, World Cup 2023 Semi Final: कप्तान रोहित शर्मा हुए आउट, तो टूटा फैंस का दिल, कुछ इस तरह से बयां किया दर्द

नई दिल्ली। विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विरोधी टीम न्यूजीलैंड को गेंदबाजी का न्योता दिया। वहीं भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल। रोहित ने हाथ में बल्ला पकड़ते ही मैदान में कोहराम मचा दिया। रोहित के बल्ले से निकलते कभी चौके तो कभी छक्कों की बरसात होते देखे न्यूजीलैंड खेमे में खलबली मच गई।

न्यूजीलैंड के विरोध में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 29 बॉल में 47 रन बनाए। इसके साथ ही चार चौके और चार छक्के भी लगाए। उनके बल्ले से रनों की बरसात ने दर्शक-दीर्घा में बैठे दर्शकों को यह एहसास दिला ही दिया था कि आज सेमीफाइनल के खास मौके पर रोहित विरोधी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आक्रमक मुद्रा में हैं और अपनी पारी के दौरान रोहित ने अपनी आक्रमकता से मैदान में कुल मिलाकर कोहराम मचा ही दिया था, लेकिन अफसोस बाद में लंबा शॉट लगाने की वजह से वो कप्तान केन विलयमसन को कैच दे बैठे जिसकी वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। यकीन मानिए, रोहित के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का दिल टूट गया।

इसके साथ ही आउट होने के बाद पवेलियन लौटने के दौरान रोहित ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली को कुछ कहा भी था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गुलजार हो चुका है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर रोहित ने विराट कोहली को क्या कुछ कहा था, लेकिन जो भी कहा था, उसे लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गुलजार हो चुका है। बहरहाल, सेमीफाइनल में भारत की भूमिका कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version