नई दिल्ली। विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विरोधी टीम न्यूजीलैंड को गेंदबाजी का न्योता दिया। वहीं भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल। रोहित ने हाथ में बल्ला पकड़ते ही मैदान में कोहराम मचा दिया। रोहित के बल्ले से निकलते कभी चौके तो कभी छक्कों की बरसात होते देखे न्यूजीलैंड खेमे में खलबली मच गई।
न्यूजीलैंड के विरोध में बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने 29 बॉल में 47 रन बनाए। इसके साथ ही चार चौके और चार छक्के भी लगाए। उनके बल्ले से रनों की बरसात ने दर्शक-दीर्घा में बैठे दर्शकों को यह एहसास दिला ही दिया था कि आज सेमीफाइनल के खास मौके पर रोहित विरोधी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आक्रमक मुद्रा में हैं और अपनी पारी के दौरान रोहित ने अपनी आक्रमकता से मैदान में कुल मिलाकर कोहराम मचा ही दिया था, लेकिन अफसोस बाद में लंबा शॉट लगाने की वजह से वो कप्तान केन विलयमसन को कैच दे बैठे जिसकी वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। यकीन मानिए, रोहित के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का दिल टूट गया।
CWC2023 SF1. WICKET! 8.2: Rohit Sharma 47(29) ct Kane Williamson b Tim Southee, India 71/1 https://t.co/Yo2cO2Ll4W #INDvNZ #CWC23 #SemiFinal1
— BCCI (@BCCI) November 15, 2023
इसके साथ ही आउट होने के बाद पवेलियन लौटने के दौरान रोहित ने अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली को कुछ कहा भी था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गुलजार हो चुका है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर रोहित ने विराट कोहली को क्या कुछ कहा था, लेकिन जो भी कहा था, उसे लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गुलजार हो चुका है। बहरहाल, सेमीफाइनल में भारत की भूमिका कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
Rohit Sharma has got out 6 times in 40s/80s in this world cup. pic.twitter.com/U8FVmhgUV1
— Ansh Shah (@asmemesss) November 15, 2023
Nothing less than Gold Rohit Sharma today and through out the world cup #INDvsNZ #RohitSharma𓃵 #Hitman
— Ashish chaudhary (@road_ashish) November 15, 2023
#RohitSharma_Out#Ind89Run#LIVEScore https://t.co/Bpg6gstQ5n
— Vinod Dwivedi (@vinoddwivedi69) November 15, 2023
ROHIT SHARMA OUT AB TEST DEKHNA PADEGA BC😭
— SHIKHAR (@SHIKHARsTWEETS) November 15, 2023
India vs New Zealand
Indian Captain Rohit Sharma Out after scored 47 in just 29 balls with the help of 4 fours & 4 sixes.
#INDvsNZ #RohitSharma #BCCI #WorldCup2023— Pardeep Sodhi (@pardeepsodhi02) November 15, 2023