News Room Post

Pakistan World Cup 2023 Semi-Final Chance: सेमीफाइनल में पहुंचने से चूका पाकिस्तान तो सहवाग ने लिए मजे, लिखा- Pakistan Zindabhaag!

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2023 में पाकिस्तान का सफर अब समाप्त हो गया है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का सेमीफाइनल की रेस लगभग बाहर हो चुकी है। टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए पाकिस्तान को एवरेस्ट से भी ऊंची चुनौती को पार करना होगा। पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है। इसमें पाकिस्तान को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी है तो उसे इंग्लिश टीम को 287 के विशाल स्कोर से हराना पड़ेगा। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए 3.4 ओवर में बनाना होगा। ऐसा होने के काम ही चांस नजर आ रहे है।यह दोनों ही सिचुएशन नामुमकिन है। जिसके बाद अब पाकिस्तान का विश्व कप में सफर अब खत्म हो गया है।

बता दें कि पाकिस्तानी टीम को उस वक्त जोरदार झटका लगा, जब गुरुवार को न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को बुरी तरह से रौंद डाला। कीवी टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। लेकिन न्यूजीलैंड के श्रीलंका के खिलाफ बड़े अंतर से मैच नहीं जीता होता, तो ऐसे में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रहती है। मगर श्रीलंका के हार के साथ उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

वहीं पाकिस्तान के सेमीफाइनल चूकने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे लूट रहे है। साथ ही मीम भी साझा कर रहे है। इतना ही नहीं टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी पाकिस्तानी टीम पर मजे लेने में पीछे नहीं रहे। सहवाग ने पाकिस्तान पर ऐसा तंज कसा कि सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा। वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”Pakistan Zindabhaag!”

लोगों ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक

उधर सोशल मीडिया पर यूजर्स पाकिस्तानी टीम का मजाक उड़ाते हुए जमकर मजे ले रहे है। कई यूजर्स ने पाकिस्तानी टीम पर मीम्स बनाकर चुटकी ली।

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, आखिरकार पाकिस्तान की टीम ने क्वालिफाई कर लिया कराची हवाई अड्डा के लिए।

दूसरे यूजर ने लिखा, भाई अगर पाकिस्तान-इंग्लैंड को 287 रन से हरा दे, चुप बिलकुल चुप..

बता दें कि पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच शनिवार 11 नवंबर को  कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम विश्व कप में खराब फॉर्म से जूझ रही है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट अभी तक चार मैचों में जीत हासिल की है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड सिर्फ 2 मैच ही जीत पाई है।

Exit mobile version