नई दिल्ली। पीसीबी और बीसीसीआई के बीच जारी विवाद की गुत्थी अब सुलझती नजर आ रही है। इस दिशा में दोनों क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सकारात्मक कदम उठाया है, तभी जाकर आज यह स्थिति दोनों देशों के बीच पैदा हुई है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह दोनों टूर्नामेंट दोनों में से किस देश में होगा, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अब विवाद की यह गुत्थी सुलझती हुई नजर आ रही है। वहीं, इस संदर्भ में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल एशिया कप के लिए पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे सकता है। क्रिकेट जानकारों का कहना है कि अगर यह हायब्रिड मॉडल मूर्त रूप लेने में कामयाब रहा तो बहुत मुमकिन है कि आगामी दिनों में पाकिस्तान में ही दोनों टूर्नामेंट खेले जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद भी इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।
बता दें कि एसीसी मंगलवार को एशिया कप की मेजबानी को लेकर औपचारिक घोषणा काफी पहले ही कर चुका है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी टीम भारत में भी मैच खेलने को तैयार है। ध्यान दें कि इस विवाद को सुलझाने की जिम्मेदारी एसीसी कार्यकारी बोर्ड को दी गई है। इस समिति में क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख पंकज खिमजी भी शामिल हैं, लेकिन अधिकांश देश हाइब्रिड मॉडल को मूर्त रूप देने की दिशा के पक्ष में नहीं हैं। उधर, एसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने इस विवाद के संदर्भ में बताया कि भारत बनाम पाकिस्तान के दो मैच और अन्य सभी सुपर फोर मैच पल्लेकेले या गाल में आयोजित किए जा सकते हैं। उधर, इस बारे में आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिस और अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी से मुलाकात की इच्छा व्यक्त की है, ताकि इस समस्या को सुलझाया जा सकें।
हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच दो मैच निर्धारित किए गए हैं। इसके बाद दोनों फाइनल में पहुंचने वाली टीम के साथ फाइनल मुकाबला होगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस विवाद को सुलझाने की दिशा में दोनों देशों के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम