News Room Post

Virat Kohli IPL 2022: काली बिल्ली के साथ क्यों ट्रोल हो रहे विराट, जानिए क्या है मामला?

cat and virat

नई दिल्ली। विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 का यह सीजन सबसे खराब साल साबित हो रहा है। इस साल उनका प्रदर्शन इस हद तक अपने निचले स्तर पर रहा कि वो अब तक तीन बार ‘गोल्डन डक’ का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले उनके लिए दुखी हैं और दूसरी तरफ उनके विरोधी इस खराब फॉर्म के लिए सोशल मीडिया पर विराट का मजाक बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक ऐसा ही वाकया शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु (RCB) के बीच खेले गए मैच के दौरान हुआ। जहां पर मैच के दौरान जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान डु प्लेसिस और विराट कोहली मैदान पर पंजाब के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरे थे। दरअसल, उस वक्त एक बिल्ली के साइड स्क्रीन पर बैठने से मैच में रुकावट आ गई।


बता दें इस मैच में विराट कोहली मात्र 20 रन के निचले स्कोर पर आउट हो गए, जिसके बाद क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर कोहली की इस खराब फॉर्म के लिए उन्हें लताड़ लगाई और इस बिल्ली को कोहली के आउट होने की वजह भी बताई।

खराब फॉर्म काली बिल्ली के कारण

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कोहली को ट्रोल करते हुए कहा कि ये काली बिल्ली ही कोहली के आउट होने और खराब फॉर्म की वजह है। एक यूजर ने ट्विट करते हुए लिखा कि ‘डियर कोहली, यदि आप बुरी नजर से बचना चाहते हैं, तो आप ट्विटर पर वर्कआउट के फोटो-वीडियो शेयर करना बंद कर दीजिए या फिर इस काली बिल्ली को पाल लीजिए।’


इसके बाद भी कई यूजर्स कोहली इस बिल्ली के साथ ट्रोल करते हुए नजर आए।


बता दें कि इस मैच में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ थी। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 9 विकेट खोकर 209 रन का विशाल स्कोर रॉयल्स के सामने रखा था। जिसके जवाब में RCB की टीम 9 विकेट खोकर 155 पर ऑल आउट हो गई और 54 रनों से मैच को गंवा दिया।

Exit mobile version